- सुंबुल तौकीर खान महज 17 साल की हैं।
- सुंबुल टीवी शो इमली में लीड एक्ट्रेस का रोल कर रही हैं।
- अभिनेत्री ने अपने स्ट्रगलिंग डेज को लेकर बात की है।
टेलीविजन शो इमली इन दिनों दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। आदित्य और इमली की लव स्टोरी ऑडियंस का दिल जीत रही है। जानकर हैरानी होगी सीरियल इमली में मुख्य भूमिका निभाने वालीं सुंबुल तौकीर खान महज 17 साल की हैं। कोरोना महामारी में सीरियल में मुख्य भूमिका निभाना वास्तव में सुंबुल तौकीर खान काफी तनावपूर्ण है।
इमली यानि सुंबुल तौकीर खान बताती हैं, 'मैं नवंबर में 18 साल का हो जाऊंगी और मैं उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं, जब मैं COVID-19 वैक्सीनेशन के लिए योग्य हो जाऊंगी। मेरे शो के सेट पर लगभग सभी को वैक्सीन लग गई है लेकिन मुझे छोड़कर। हालांकि मैं अत्यधिक सावधानी बरत रही हूं। मैं वास्तव में डर में हूं कोरोना वायरस के नए वैरियंट को लेकर। लगातार देश में तीसरी लहर के कारण होने वाली तबाही को लेकर बातें हो रही हैं।'
जैसा कि इमली शो के लिए पूरी टीम हैदराबाद गई हुई थी। दो महीने तक शूटिंग के बाद हाल ही में इमली की स्टारकास्ट महाराष्ट्र में लॉकडाउन हटने के बाद मुंबई आई है। सुंबुल बताती हैं, 'जब मैं घर से दूर थी, तब मैंने वास्तव में अपने परिवार को याद किया। मैंने अपने पिता को बहुत मिस किया। मैं वास्तव में उनके बेहद करीब हूं। मुझे घर का खाना नहीं मिला। जब मैं छह साल की थी, तब मेरे माता-पिता का तलाक हो गया था, हालांकि जीवन अलग था फिर भी मुश्किल नहीं था क्योंकि मैं अपने पिता से प्यार करती हूं। जिन्होंने एक पिता और मां की तरह मेरी और मेरी बहन की देखभाल की। मेरे पिता ने स्कूल ले जाना, उठाना तैयार करना, नाश्ता कराना सभी चीजों का ध्यान रखा है इसके बाद फिर वो अपने काम पर जाते थे। मैं अब उनके लिए चीजें करना चाहती हूं। उनको खुश करना चाहती हूं।'
कभी वड़ा पाव खाकर गुजारा करती थीं सुंबुल तौकीर खान
इमली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान बताती हैं, 'अभी हम मुंबई में एक किराए के अपार्टमेंट में रह रहे हैं। लेकिन मैं जल्द ही अपने पिता के लिए एक घर खरीदना चाहता हूं। मुझे याद है कि उन्होंने मुंबई आने से पहले सब कुछ कैसे बेच दिया था। हालांकि हमारे संघर्ष के दिन बहुत अधिक नहीं थे, फिर भी वे कठिन थे। ऐसा भी वक्त था जब एक पूरे दिन का खाना सिर्फ वड़ा पाव होता था लेकिन हमने कभी शिकायत नहीं की। वास्तव में, वड़ा पाव ने कितने लोगों की जान बचाई है मुंबई में संघर्ष करने वाले जिनके पास बहुत कम पैसा है। उस दिन से लेकर आज तक, जब मैं बैंक में पेचैक जमा करने जाती हूं तो भगवान का शुक्रिया अदा करने के लिए बहुत कुछ होता है। मैं अब अपने पिता के लिए एक घर खरीदना चाहता हूं।'
ऐसी फिल्में करना चाहती हैं इमली
आपको बता दें, फिल्म आर्टिकल 15 से प्रसिद्धि पाने वालीं सुंबुल ने आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर की है। सुंबुल बॉलीवुड में और काम करना चाहती हैं। सुंबुल बताती हैं, 'मैं अब और फिल्में करना चाहता हूं। मैं क्रिएटिव और पेरलर सिनेमा की फिल्में चाहती हूं न कि एक नियमित बिजनेस बॉलीवुड फिल्म। बेशक, दो साल पहले मेरा यह सपना था एक मसाला फिल्म करूं, जहां मैं हवा में अपने बालों के साथ ग्लैमरस भूमिका में दिखीं और चार लड़के गिर जाएं, जब मैं आती हूं लेकिन अब नहीं। मैं अब सार्थक सिनेमा करना चाहती हूं।'