लाइव टीवी

Bigg Boss: मराठी के अपमान से जुड़े विवाद पर बोलीं Jaan Kumar Sanu की मां- 'जाने दो, वो बच्चा है'

Updated Oct 28, 2020 | 20:47 IST

बिग बॉस 14 के प्रतियोगी जान कुमार सानू की ओर से मराठी को लेकर दिए बयान पर उनकी मां रीता भट्टाचार्य ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र ने उनके परिवार को बहुत प्यार दिया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
मां रीता भट्टाचार्य सानू के साथ जान कुमार सानू
मुख्य बातें
  • जान कुमार सानू की ओर से मराठी को लेकर कही बात पर विवाद
  • मनसे और शिवसेना की चेतावनी के बाद शो के निर्माताओं और चैनल ने मांगी माफी
  • अब बिग बॉस कंटेस्टेंट की मां ने विवाद को लेकर दी प्रतिक्रिया

मुंबई: बिग बॉस 14. के एक एपिसोड के दौरान मराठी भाषा पर अपनी टिप्पणी के बाद जान कुमार सानू विवाद में आ गए, अब उनकी मां ने कहा है कि महाराष्ट्र ने उनके परिवार को बहुत प्यार दिया है, और उनके बेटे का राज्य या भाषा का अपमान करने का कोई तरीका नहीं है। 27 अक्टूबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड में, जान ने साथी प्रतियोगी निक्की तम्बोली से मराठी में बात करने से इनकार करते हुए कहा था: 'मेरे से मराठी में बात मत करो, मुझे चिढ़ मचती है।'

इसके बाद महाराष्ट्र की दो प्रमुख पार्टियों एमएनएस (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) और सत्ताधारी शिवसेना ने प्लेबैक सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू और चैनल से माफी मांगने की मांग की थी और ऐसा नहीं करने पर परिणाम भुगतने को तैयार रहने की बात कही थी। चैनल और रियलिटी शो निर्माताओं की ओर से पहले ही माफी मांग ली गई है और अब जान की मां की प्रतिक्रिया सामने आई है।

जान कुमार सानू की मां का बयान (Jaan Kumar Sanu Mother's Statement)

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, जान की मां रीता भट्टाचार्य ने एक बयान जारी किया है, 'मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि कृपया इसे एक खेल के रूप में लें और इसके साथ अपने व्यक्तिगत एजेंडे को न जोड़ें। जब जान, राहुल वैद्य और निक्की एक साथ थे, उस समय निक्की और राहुल मराठी में बात कर रहे थे। उसने उनसे मराठी में बात करने से बचने का अनुरोध किया क्योंकि उसे लगा कि वो उसके बारे में बात कर रहे हैं। कृपया स्थिति का विश्लेषण करें और फिर किसी निष्कर्ष पर पहुंचें।'

आगे रीता भट्टाचार्य ने कहा, 'वह मराठी भाषा का अपमान कैसे कर सकता है? हम इतने सालों से महाराष्ट्र में रह रहे हैं, अब 30 से 35 साल से ज्यादा समय हो गया है। महाराष्ट्र ने उसके पिता (गायक) कुमार सानू जी को इतना प्यार और सम्मान दिया है। बहुत ज्यादा अनावश्यक तनाव पैदा किया जा रहा है। शो के होस्ट सलमान खान ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सिर्फ हिंदी भाषा का प्रयोग करें।'

'जाने दो, वो बच्चा है'

जान कुमार सानू की मां ने दिवंगत बाल ठाकरे और उद्धव ठाकरे का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं श्री स्वर्गीय बाल ठाकरे जी को जानती थी और मैं उद्धव ठाकरे जी को बहुत अच्छी तरह से जानती हूं। हम महाराष्ट्र का अपमान कैसे कर सकते हैं? वे परिवार का हिस्सा है। कृपया जान को छोड़ दें, वह एक बच्चा है, उसे परेशान मत करो। हम महाराष्ट्र को सलाम करते हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।