लाइव टीवी

Malvi Malhotra: शादी से किया इनकार तो धारदार चाकू से टीवी एक्ट्रेस पर हुए कई वार! बताई खौफनाक दास्तान

Malvi Malhotra
Updated Oct 28, 2020 | 21:49 IST

Malvi Malhotra Knife Attack: टीवी एक्ट्रेस माल्वी मल्होत्रा पर शख्स ने धारदार चाकू से कई वार किए और एक्ट्रेस को प्लास्टिक सर्जरी करानी पड़ गई। उन्होंने अस्पताल से ही इस बारे में बात करते हुए पूरी कहानी बताई।

Loading ...
Malvi MalhotraMalvi Malhotra
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
माल्वी मल्होत्रा
मुख्य बातें
  • शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर एक्ट्रेस पर किया घातक हमला
  • पेट और हाथ पर धारदार चाकू से वार कर किया घायल
  • एक्ट्रेस को करानी पड़ी प्लास्टिक सर्जरी, बताई खौफनाक दास्तान

मुंबई: टीवी अभिनेत्री माल्वी मल्होत्रा चाकू से हमले  की शिकार हो गई हैं। मुंबई लौटने के दौरान एक शख्स ने उन पर धारदार हथियार से कई वार किए। कथित तौर पर, माल्वी मल्होत्रा ​​पर उसके एक पुराने दोस्त ने चाकू से हमला किया था। योगेश महिपाल सिंह नाम के आरोपी ने अभिनेत्री के पेट में और उसके दोनों हाथों पर वार किया। एक्ट्रेस को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और घावों का इलाज चल रहा है।

अभिनेत्री के अनुसार, आरोपी के गुस्से का कारण शादी के प्रस्ताव से किया गया इनकार था। हालांकि, अस्पताल से ही ईटाइम्स से बात करते हुए माल्वी ने खुलासा किया कि उन्हें प्लास्टिक सर्जरी से गुजरना पड़ा। माल्वी ने कहा कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे योगेश ने फोन पर ब्लॉक करने बावजूद उन्हें परेशान करना जारी रखा।

कैफे में मीटिंग के बाद अचानक हमला:
अपने साथ हुई घटना के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'सेवन बंगला (अंधेरी) स्थित एक कैफे में मेरी मीटिंग के बाद मैं घर वापस जा रही थी जो उस कॉफी शॉप से ​​सिर्फ 5 मिनट की दूरी पर था। अचानक, योगेश एक कार में आया और कहा कि उसे मुझसे बात करनी है और पूछा कि मैं उसे नजरअंदाज क्यों कर रही हूं। मैंने उसे तमाशा नहीं करने के लिए कहा। इसके बजाय, वह कार से नीचे उतर आया और मेरे पेट में चाकू घोंप दिया। इसके बाद, वह मेरा चेहरा भी घायल करना चाहता था।'

चेहरे को बचाने में हाथ जख्मी:
आगे अभिनेत्री ने कहा, 'मैंने किसी भी चोट से बचने के लिए अपना हाथ चेहरे पर रखा, लेकिन उसने चाकू मारकर दाहिने हाथ को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। मेरे बाएं हाथ की उंगलियों में भी चोट लग गई। मैं जमीन पर गिर गई। तेजी से खून बहने लगा।'

एक्ट्रेस ने उस घटना का भी जिक्र किया जब योगेश ने उससे अपने प्यार का इज़हार किया था और एक्ट्रेस ने उसे ठुकरा दिया था। माल्वी का कहना है कि उन्हें ठीक होने में कुछ और महीने लगेंगे। एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे लगता है कि मुझे ठीक होने में 2-3 महीने लगेंगे। अभी, मेरे बाएं हाथ की उंगलियां काम नहीं कर रही हैं। मेरे पेट में चाकू से 1.5 इंच का चीरा आ गया है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।