लाइव टीवी

कपिल शर्मा ने शार्क टैंक इंडिया का खोला ऐसा राज, पत्नियों के सामने मेल शार्क्स की हो गई सिट्टी-पिट्टी गुल

Kapil Sharma Exposed Shark Tank India, Kapil Sharma banter with Sharks
Updated Feb 19, 2022 | 19:45 IST

Kapil Sharma Exposed Shark Tank India: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो पर हाल ही में शार्क टैंक इंडिया के सभी शार्क्स नजर आए थे। इस शो के दौरान कपिल शर्मा ने शार्क टैंक इंडिया का ऐसा राज खोल दिया जिसकी वजह से मेल शार्क्स की बोलती उनकी पत्नियों के सामने बंद हो गई।

Loading ...
Kapil Sharma Exposed Shark Tank India, Kapil Sharma banter with SharksKapil Sharma Exposed Shark Tank India, Kapil Sharma banter with Sharks
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Kapil Sharma And Aman Gupta
मुख्य बातें
  • छोटे पर्दे का पॉपुलर टीवी शो है शार्क टैंक इंडिया।
  • कपिल के शो में नजर आए थे सारे‌ शार्क्स।
  • कपिल शर्मा ने खोला शार्क टैंक इंडिया का‌ राज।

Kapil Sharma Exposed Shark Tank India And Male Sharks: शार्क टैंक इंडिया पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में इस शो के सभी शार्क्स को कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो पर देखा गया था। इस शो के दौरान शार्क अमन गुप्ता ने एक ऐसा किस्सा सुनाया जिसकी वजह से कपिल शर्मा ने शार्क टैंक इंडिया और मेल शार्क्स के राज से पर्दा हटा दिया और सभी मेल शार्क्स की अपनी पत्नियों के सामने सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई। दरअसल, कपिल शर्मा ने इस शो के दौरान इस बात से पर्दा हटा दिया कि शार्क्स सोनी टीवी का नहीं बल्कि खुद का पैसा दूसरों की कंपनियों में इन्वेस्ट करते हैं। और यह बात मेल शार्क्स की पत्नियों को नहीं पता थी। 

अमन गुप्ता ने सुनाया मजेदार किस्सा

इस शो के दौरान कपिल शर्मा सभी शार्क्स से यह पूछते हैं कि वह दूसरी कंपनियों में खुद का पैसा लगाते हैं या फिर सोनी टीवी का पैसा खर्च होता है। कपिल शर्मा का जवाब देते हुए अमन गुप्ता ने एक मजेदार किस्सा‌ सुनाया। अमन गुप्ता ने कहा कि 'शाम को अगर कोई गलत डील हो जाए तो मेरी वाइफ आकर मेरे से पूछती है, 'यह कोई चीज है खरीदने वाली? इसमें खर्च दिए तुमने? मैं यह बात खरीद लेती, मैं वह शॉपिंग कर लेती। यह कंपनी में पैसे डालने की क्या जरूरत थी?'' अमन गुप्ता की यह बात सुनने के बाद सभी जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे। 

Also Read: बिग बॉस कंटेस्टेंट महजबी सिद्दिकी ने लिया हिजाब में रहने का फैसला, लिखा-'गुनाहों को अल्लाह करें माफ'

Also Read: बालिका वधु 2.0 से लेकर इश्क में मरजावां तक, टीवी पर हुए फ्लॉप, OTT पर आएंगे ये शो

तभी अनुपम मित्तल ने यह कहा कि कपिल शर्मा ने शार्क टैंक इंडिया और मेल शार्क्स का राज खोल दिया। अनुपम ने बताया कि सभी शार्क्स ने अपने-अपने घर पर यह बताया है कि सोनी टीवी का पैसा वह लोग दूसरी कंपनियों में इनवेस्ट करते हैं। लेकिन कपिल शर्मा की वजह से अब यह बात शार्क्स के परिवार वालों को पता चल गई है कि सोनी टीवी का पैसा नहीं लगता है। जैसे ही यह राज मेल शार्क्स की पत्नियों के सामने आया वैसे ही उनकी सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।