लाइव टीवी

Karan Mehra की दादी का निधन, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai एक्टर ने अम्मीजान के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

Updated Jun 21, 2020 | 08:44 IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Actor Karan Mehra grandmother Death: हिना खान के ऑनस्क्रीन पति करण मेहरा की दादी का निधन हो गया है। करण की दादी पेशावर से थीं और उन्हें बंटवारे के दौरान की कहानियां सुनाती थीं...

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
हिना खान, करण मेहरा और उनकी दादी।
मुख्य बातें
  • ये रिश्ता क्या कहलाता है के अभिनेता करण मेहरा की दादी का निधन हो गया है।
  • दादी को खोने के बाद करण ने इंस्टाग्राम एक इमोशनल पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
  • करण मेहरा ने खुलासा किया कि तीन दिन पहले ही उन्होंने अपनी दादी से बात की थी।

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के कुछ दिन बाद ही एक और दुखद खबर सामने आ गई है। टीवी अभिनेता करण मेहरा के फैन्स के लिए बुरी खबर है। ये रिश्ता क्या कहलाता है के अभिनेता करण मेहरा की दादी का निधन हो गया है। अपनी दादी को खोने के बाद करण ने अपने इंस्टाग्राम एक इमोशनल पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

अपने पोस्ट में अभिनेता करण मेहरा ने खुलासा किया कि तीन दिन पहले ही उन्होंने अपनी दादी से बात की थी। वो एकमात्र ऐसी शख्स थीं जिन्हें 'राम राम जी' कहते थे। अभिनेता करण का कहना है कि उनकी दादी का निधन हो गया है लेकिन वो हमेशा उन्हें याद रखेंगे और उनके अस्तित्व को कभी नहीं भूलेंगे।

टीवी के नैतिक यानी करण मेहरा ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरी दादी को अम्मीजान के नाम से पुकारा जाना बेहद पसंद था क्योंकि वो पेशावर से बिलॉन्ग करती थीं। मैंने उनके जितनी बहादुर महिला नहीं देखी। वो हमें बंटवारे के दौरान की कहानियां और अपने अनुभव बताती थीं। समर वेकेशन में वो हमें स्वादिष्ट पकवान खिलाती थीं। हम सभी 4 पोते-पोतियों को इसका इंतजार रहता है।'

'जीवन के कठिन समय में सबसे दुखद खबर'- करण मेहरा
हिना खान ने को-स्टार रहे करण मेहरा ने कहा कि जीवन के सबसे कठिन समय में उन्हें यह परेशान करने वाली खबर मिली और उनकी दादी ने उन्हें अहसास दिलाया कि हमारा अस्तित्व कितना नाजुक है। करण ने लिखा, 'हम जानते हैं कि आप पूरी तरह से जीवन जीते थे और आपके चेहरे पर हमेशा यह अद्भुत मुस्कान होती थी जो कमरे को रोशनी से भर देती थी अम्मीजान। आप अब स्वर्ग में हैं और हम आपको हमेशा याद रखेंगे और आपके अस्तित्व को कभी भी नहीं भूलेंगे, धन्यवाद।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।