- कौन बनेगा करोड़पति 13 में हॉटसीट पर पल्लवी माहीदा बैठी थीं।
- पल्लवी तीन लाख 20 हजार रुपए जीतकर लौटी।
- पल्लवी के बाद धवल नंदा हॉटसीट पर बैठे थे।
Kaun Banega Crorepati 13 Highlights: कौन बनेगा करोड़पति 13 में आज दो कंटेस्टेंट हॉटसीट पर बैठे। गुरुवार की रोल ओवर कंटेस्टेंट पल्लवी माहीदा तीन लाख 20 हजार रुपए जीतकर गईं। इसके बाद हॉटसीट पर धवल नंदा बैठे। जानिए क्या हुआ आज कौन बनेगा करोड़पति 13 में।
पल्लवी से छह लाख 40 हजार रुपए का सवाल पूछा गया- 'कौनसे लेखक 'आंधी', 'मौसम' और 'रंग बिरंगी' फिल्मों के कहानीकार हैं? चार ऑप्शन a.गुलजार b.मोहन राकेश c.कमलेश्वर d.भीष्म सहानी
पल्लवी माहीदा ने a गुलजार जवाब दिया। ये गलत जवाब था। इस सवाल का सही जवाब c कमलेश्वर था। 1932 मैनपुरी में जन्में कमलेश्वर को कितने पाकिस्तान के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था।
हॉटसीट पर बैठे धवल नंदा
पल्लवी के बाद गुजरात अहमदाबाद के धवल नंदा हॉटसीट पर बैठे थे। धवल नंदा पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। धवल अपनी वाइफ के साथ शो में आए थे। गेम के दौरान दोनों ने एक दूसरे की शिकायतों का पिटारा अमिताभ बच्चन के सामने खोल दिया था। अमिताभ बच्चन ने कहा- 'मेरी मैरिज काउंसलिंग की जॉब पक्की हैं। तेल लगाने जाए ये सवाल-जवाब।'
नहीं दे पाए इस सवाल का जवाब
धवल शो से 12 लाख 50 हजार रुपए जीतकर गए। 25 लाख रुपए का सवाल था- हिंदू पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, एक श्राप के कारण किस ऋषि के दोनों पैर कमजोर हो गए थे तब भगवान शिव ने उन्हें तीसरे पैर का वरदान दिया था?
चार ऑप्शन थे- a. भृंगी ऋषि b. ऋष्यशृंग ऋषि c.याज्ञवल्क्य ऋषि d.अंगिरा ऋषि। धवल को जवाब नहीं पता था और गेम क्विट कर दिया। इस सवाल का सही जवाब भृंगी ऋषि था।