लाइव टीवी

KBC 14 Registration: अमिताभ बच्‍चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, केबीसी 14 के ल‍िए ऐसे करें अप्लाई

Updated Apr 02, 2022 | 14:53 IST

Kaun Banega Crorepati 14 (KBC 14) Registration Process: कौन बनेगा करोड़पति 14 का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है। ऐसे में आप अमिताभ बच्चन के शो केबीसी-14 के लिए अप्लाई कर हॉट सीट तक पहुंच सकते हैं। यहां जानें पूरी डिटेल....

Loading ...
कौन बनेगा करोड़पति।
मुख्य बातें
  • कौन बनेगा करोड़पति वापस लौट आया है।
  • केबीसी-14 के लिए अप्लाई कर आप हॉट सीट तक पहुंच सकते हैं।
  • जानें कैसे कर सकते हैं केबीसी-14 के लिए अप्लाई।

Kaun Banega Crorepati 14 (KBC 14) Registration Process: आप सबका चहेता टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) वापस लौट आया है। सोनी टीवी पर एकबार फिर से अमिताभ बच्‍चन इस शो का सीजन 14 लेकर आ रहे हैं। यह शो जब भी शुरू होता है तो हजारों लोगों के ल‍िए हॉट सीट पर बैठने की उम्‍मीद लेकर आता है और हम आपके इसी सपने को पूरा करने की चाबी लेकर आए हैं। क्योंकि कौन बनेगा करोड़पति 14 का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है। ऐसे में आप अमिताभ बच्चन के शो केबीसी-14 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अब तक 13 सीजन में यह शो ना जाने कितने ही लोगों को करोड़पति और लखपति बना चुका है। अब एक बार फ‍िर किस्‍मत का ताला खोलने यह अद्भुत खेल हाजिर हो रहा है। रजिस्ट्रेशन 9 अप्रैल रात 9 बजे से शुरू हो रहे हैं।

पढ़ें- Naagin-6 में मेकर्स करा रहे 4 नई धमाकेदार एंट्री, ऋषभ के भाई और प्रथा के नए बॉयफ्रेंड के आने से होगा हंगामा

केबीसी सीजन 14 का नया प्रोमो जारी (KBC 14 Promo)
सोनी टीवी ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर कौन बनेगा करोड़पति 14 (KBC 14) का पहला प्रोमो जारी किया है। नए प्रोमो में अमिताभ बच्‍चन केबीसी के सेट फिर से गर्लजोशी के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में बिग बी कह रहे हैं- 'सपने देखकर खुश मत हो जाइए। पूरे करने के लिए फोन उठाइए.... । 9 अप्रैल रात 9 बजे से शुरू हो रहे हैं मेरे सवाल और आपके केबीसी रजिस्ट्रेशन सिर्फ सोनी पर।'

केबीसी 14 के रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसे करें अप्लाई (How to apply for KBC 14)
केबीसी की हॉट सीट पर बैठने का सपना देखने वाले दर्शक Sonyliv वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा IVR और SMS के जरिए आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं। पंजीकरण पूरा होने की जानकारी ईमेल या एसएमएस के द्वारा भेजी जाएगी। इसके बाद केबीसी की टीम प्रतिभागियों को शॉर्ट लिस्‍ट करेगी। इसके ल‍िए अलग-अलग शहरों में ऑडिशन किए जाएंगे। प्रतिभागियों का वीडियो टेस्‍ट होगा। 

केबीसी सीजन 14 के लिए www.sonylive.com पर कर सकते हैं अप्लाई
रजिस्ट्रेशन के लिए Sony Liv ऐप डाउनलोड करना जरूरी है या फिर www.sonylive.com पर भी अप्लाई कर सकते हैं। केबीसी का ऑडिशन चार पार्ट्स में होता है, रजिस्ट्रेशन, स्क्रीनिंग, ऑनलाइन ऑडीशन और पर्सनल इंटरव्यू। रजिस्ट्रेशन के लिए Sony Liv ऐप डाउनलोड करना जरूरी है या फिर www.sonylive.com पर भी अप्लाई कर सकते हैं। 9 अप्रैल से अमिताभ बच्‍चन कुछ सवाल पूछेंगे और उनका सही जवाब देना होगा। 

केबीसी सीजन 14 की हॉट सीट पर बैठने को देना होगा जवाब
केबीसी 14 के लिए पूछे गए सवाल का जवाब देने के लिए Sonyliv ऐप डाउनलोड करें। सवाल प्रसारित होते ही ऐप के माध्‍यम से उस सवाल का सही जवाब भेजा जा सकता है। इससे पहले ऐप पर लॉगिन करना जरूरी है। ऐप के अलावा www.sonylive.com पर भी कौन बनेगा करोड़पति 14 के लिए पूछे गए सवाल का सही जवाब दिया जा सकता है। यहां भी आपको अपने बारे में कई जानकारी भरनी होंगी। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।