- टीवी चैनल पर पुराने क्लासिक शोज दोबारा से टेलिकास्ट किए जा रहे हैं।
- लॉकडाउन की वजह से शोज के नए एपिसोड की शूटिंग नहीं हो पा रही है।
- आमजन के लिए ऐसे में चैनल पर पुराने फेमस शोज दिखा रहे हैं।
देशभर में चल रहे लॉकडाउन की वजह से आमजन घरों में रहकर अपना समय बिता रहे हैं। बात अगर छोटे परदे की करें तो सभी टीवी चैनल पर पुराने क्लासिक शोज दोबारा से टेलिकास्ट किए जा रहे हैं। शोज के नए एपिसोड की शूटिंग ना हो पाने की वजह से लॉकडाउन में आमजन के मनोरंजन के लिए चैनल इस तरह से उन्हें पुराने फेमस शोज दिखा रहे हैं।
बात अगर रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन-10 की करें तो इसके आगे के कई एपिसोड्स शूट हो चुके हैं। रोहित ने खतरों के खिलाड़ी टीम के साथ पहले ही बुल्गारिया में शूटिंग कर ली है। लेकिन जैसा कि चैनल ने डिसाइड किया है और अब किसी भी शो के नए एपिसोड नहीं दिखाए जाएंगे। ऐसे में खतरों के खिलाड़ी के फैन्स को भी नए एपिसोड्स के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। ़
दरअसल खतरों के खिलाड़ी के बाकी एपिसोड तो शूट हो चुके हैं लेकिन इसके फिनाले की शूटिंग नहीं हुई है। ऐसे में मेकर्स नहीं चाहते हैं कि दर्शकों का बीच में लगाव खत्म हो। इसी वजह से फिलहाल अपकमिंग एपिसोड टेलिकास्ट नहीं किए जा रहे हैं।
आपको बताते चलें रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। शो टीआरपी लिस्ट में भी अच्छी बढ़त बनाए हुए हैं। सीजन-10 में करण पटेल, करिश्मा तन्ना, तेजस्वी प्रकाश, बलराज सयाल, शिविन नारंग, धर्मेंश, अदा खान, आरजे मलिष्का, अम्रता खानविलकर और रानी चटर्जी ने हिस्सा लिया है।