लाइव टीवी

Koffee With Karan 7: 'ऊं अंटावा' पर अक्षय कुमार और समांथा का जोरदार डांस, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

Koffee with karan 7
Updated Jul 21, 2022 | 07:33 IST

Koffee with karan 7: करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 7 के तीसरे एपिसोड में सुपरस्टार अक्षय कुमार और सामंथा रुथ प्रभु नजर आएंगे। दोनों सितारे फेमस गाने 'ऊं अंटावा' पर डांस करते नजर आएंगे।

Loading ...
Koffee with karan 7Koffee with karan 7
Koffee with karan 7
मुख्य बातें
  • कॉफी विद करण 7 में अक्षय कुमार और सामंथा रुथ प्रभु नजर आएंगे
  • करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर तीसरे एपिसोड का टीजर जारी कर दिया है
  • दोनों सितारे फेमस गाने 'ऊं अंटावा' पर डांस करते नजर आएंगे

Koffee with karan 7: करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 7 के तीसरे एपिसोड में सुपरस्टार अक्षय कुमार और सामंथा रुथ प्रभु नजर आएंगे। करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर तीसरे एपिसोड का टीजर जारी कर दिया है। इस टीजर की शुरुआत में करण जौहर अक्षय कुमार और सामंथा का स्वागत करते हैं। इसके बाद अक्षय कुमार सामंथा को अपनी गोद में उठाकर स्टेज पर लाते हैं। यह दृश्य देखकर करण कहते हैं कि नंबर वन फीमेल स्टार नंबर वन कंधों पर। 

यह एपिसोड कितना धमाकेदार होने वाला है, इसकी झलक इंटरनेट पर सामने आ गई है। इस नए एपिसोड में अक्षय कुमार और सामंथा डांस का समां बांधते नजर आएंगे। दोनों सितारे डांस की अलग अलग फॉर्म पर परफॉर्म करते नजर आने वाले हैं। इसी बीच इस एपिसोड का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों सितारे समांथा और अल्लू अर्जुन पर फिल्माए गए गाने 'ऊं अंटावा' पर डांस करते नजर आ रहे हैं। 

Also Read: मजेदार रहा कॉफी विद करण 7 का दूसरा एपिसोड, सारा और जान्हवी ने खोले एक दूसरे के राज

इस डांस की क्लिप डिज्नी प्लस हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पेज पर साझा की गई है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "हॉटनेस और कतिल अदाओं से, घर का तापमान बढ़ रहा है!" फैंस इसे खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर दोनों सितारों की प्रशंसा कर रहे हैं।  अक्षय के चाहने वाले इस एपिसोड के लिए खासा उत्साहित हैं क्योंकि अक्षय को किसी रियलिटी शो में देखना काफी रोमांचक होता है।  

कब और कहां देख सकेंगे आप

बता दें कि हॉटस्टार स्पेशल्स कॉफी विद करण सीजन 7 का प्रसारण विशेष रूप से डिज्नी+ हॉटस्टार पर होता है जिसमें कॉफी बिंगो, मैश्ड अप के साथ-साथ ऑल टाइम फेवरेट रैपिड फायर राउंड होते हैं। 'कॉफी विद करण सीजन 7 हर गुरुवार, शाम 7 बजे प्रसारित होता है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।