लाइव टीवी

करीना कपूर खान ने बताया कैसा है सारा अली खान के साथ उनका रिश्ता, साझा किया कभी खुशी कभी गम का यह किस्सा 

Koffee With Karan 7 Latest Update, Koffee With Karan 7 Updates
Updated Aug 04, 2022 | 17:17 IST

Koffee With Karan 7 Updates: इन दिनों हर जगह कॉफी विद करण के नए सीजन की चर्चा है। इस पॉपुलर चैट शो के लेटेस्ट एपिसोड में करीना कपूर खान को आमिर खान के साथ देखा गया।

Loading ...
Koffee With Karan 7 Latest Update, Koffee With Karan 7 UpdatesKoffee With Karan 7 Latest Update, Koffee With Karan 7 Updates
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Kareena Kapoor Khan And Karan Johar
मुख्य बातें
  • कॉफी विद करण 7 के लेटेस्ट एपिसोड में नजर आए करीना और आमिर।
  • लाल सिंह चड्ढा को प्रमोट करने पहुंचे थे यह सितारे।
  • करीना ने बताया कैसा है उनका सारा अली खान के साथ रिश्ता।

Koffee With Karan 7 Latest Update: करण जौहर के पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण 7 के लेटेस्ट एपिसोड में आमिर खान और करीना कपूर खान को देखा गया। शो के‌ होस्ट करण जौहर ने इन दोनों बॉलीवुड सितारों से उनके पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक कई सवाल पूछे जिनका बेबाकी से इन दोनों बॉलीवुड स्टार्स ने जवाब दिया। इस शो के दौरान करण जौहर ने करीना कपूर खान और आमिर खान से उनके परिवार के बारे में भी कई सवाल किए। कई बार करीना कपूर खान और सारा अली खान के रिश्ते पर सवाल किए जाते हैं, ऐसे में करण जौहर भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने एक्ट्रेस से यह पूछ लिया कि उनके रिश्ते सैफ अली खान और अमृता सिंह के बच्चों के साथ कैसे हैं। 

Also Read: मलाइका अरोड़ा और उर्फी जावेद पर लगे अश्लीलता फैलाने का है आरोप, हो सकती है FIR!

इसका जवाब देते हुए करीना कपूर खान ने कभी खुशी कभी गम का एक पुराना किस्सा शेयर किया। अदाकारा ने बताया कि फिल्म कभी खुशी कभी गम के ट्रायल्स के दौरान सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के पीछे छुप रही थीं, इसके बाद अमृता ने यह कहा कि सारा अली खान उनकी बहुत बड़ी फैन हैं और उनके साथ एक तस्वीर लेना चाहती हैं। जिसके बाद करीना कपूर खान ने यह कहा कि सारा अली खान को कभी खुशी कभी गम फिल्म और यू आर माई सोनिया गाना बहुत पसंद आया था। इसके बाद उन्होंने कहा 'लेकिन मुझे यह समझ में नहीं आता है कि लोग इसके बारे में इतना चर्चा क्यों करते हैं, क्योंकि मेरा मतलब है कि हम परिवार हैं। वह सैफ के प्रायोरिटी हैं।' 

Also Read: कैमरे के सामने ब्रालेस हुईं ऊर्फी जावेद, फिर टीवी एक्ट्रेस ने किया कुछ ऐसा जिसे देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

जल्द ही करीना कपूर खान और आमिर खान‌ को फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा जाएगा। वह सुजोय घोष की अगले प्रोजेक्ट से अपना डिजिटल डेब्यू करने वाली हैं। वहीं, सारा अली खान को‌ विक्रांत मेसी के साथ पवन‌ क्रिपलानी की गेसलाइट में देखा जाएगा

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।