- मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया है।
- दिग्गज सेलिब्रिटीज शोक व्यक्त कर लालजी टंडन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
- टीवी एक्टर कुशाल टंडन और लालजी टंडन रिश्तेदार हैं।
टीवी एक्टर कुशाल टंडन के दादी जी और मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन के निधन पर आमजन से लेकर दिग्गज सेलिब्रिटीज शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कम ही लोग जानते हैं कि टीवी एक्टर कुशाल टंडन और लालजी टंडन रिश्तेदार हैं। लालजी टंडन के बेटे बिल्लू टंडन पेशे से बिजनेसमैन हैं और कुशाल के पिता हैं।
कुशाल टंडन लखनऊ(उत्तरप्रदेश) से बिलॉन्ग करते हैं उनका परिवार वहीं रहता है। लॉकडाउन में कुशाल भी अपने परिवार के साथ लखनऊ में ही थे। घर पर रहकर कुशाल ने कुछ फोटोज और वीडियोज भी शेयर किए थे।
बात अगर एक्टिंग करियर की करें तो कुशाल टंडन साल 2011 में टीवी शो एक हजारों में मेरी बहना है से डेब्यू किया था। इस शो में कुशाल ने निया शर्मा के पति का रोल निभाया था। बाद में कुशाल ने नच बलिए-5, बिग बॉस-7, खतरों के खिलाड़ी-5 जैसे रियलिटी शोज में देखा गया। आखिरी बार कुशाल को टीवी शो बेहद में देखा गया था।
गौहर खान संग चर्चा में रहा अफेयर
कुशाल टंडन साल 2013 में तब सुर्खियों में आ गए। जब उनका नाम टीवी अभिनेत्री और बिग बॉस विनर रहीं गौहर खान से जुड़ा। बिग बॉस के घर में शुरू हुआ गौहर खान-कुशाल टंडन का अफेयर खूब सुर्खियों में रहा। हालांकि शो से बाहर आने के बाद सालभर में ही कुशाल और गौहर का ब्रेकअप हो गया था।
मुंबई में रेस्त्रां के मालिक हैं कुशाल
अब अभिनेता कुशाल टंडन एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस में भी हाथ आजमा रहे हैं। इसी साल फरवरी में कुशाल ने मुंबई में अपना एक रेस्त्रां खोला है। इसका नाम Arbor28 है।