लाइव टीवी

Mahabharat: 'मैं मूर्ति बनकर खड़ा नहीं रहूंगा' जब महाभारत को छोड़ना चाहते थे भीम प्रवीण कुमार

Updated Jun 04, 2020 | 09:26 IST

Mahabharat Bheem: महाभारत के भीम यानी प्रवीण कुमार सोबती को आज भी इसी किरदार के लिए याद किया जाता है। हालांकि, एक वक्त वह ये रोल नहीं करना चाहते थे। जानिए किस तरह प्रवीण ने खुद को किया तैयार...

Loading ...
Mahabharat
मुख्य बातें
  • महाभारत में भीम का किरदार प्रवीण कुमार सोबती ने निभाया था।
  • प्रवीण कुमार ने बताया कि किस तरह उन्होंने इस रोल के लिए तैयारी की थी।
  • प्रवीण कुमार के डायलॉग डब करने के लिए कहा गया था।

मुंबई. बीआर चोपड़ा के शो महाभारत में भीम  का किदार प्रवीण कुमार सोबती ने निभाया था।  प्रवीण उस समय एशियन गेम्स में से भारत को कई पदक दिला चुके थे। हालांकि, एक्टिंग उनके लिए उस वक्त काफी नई चीज थी। प्रवीण ने अब खुलासा किया है कि उनके लिए हिंदी में डायलॉग बोलना सबसे बड़ी चुनौती थी। इस कारण उन्होंने ये रोल करने से तक मना कर दिया था।  

प्रवीण कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया कि- 'कुछ दिन डायलॉग बोलने के बाद क्रू के लोगों ने कहा कि मेरी आवाज को डब कर देनी चाहिए। मैं इससे काफी गुस्सा हो गया था। मैंने कहा था कि मैं मूर्ति बनकर खड़ा नहीं हूंगा।मैंने बी.आर. चोपड़ा जी से कह दिया था कि मैं बिना डायलॉग ये रोल नहीं करुंगा।'

बकौल प्रवीण- ' मैंने उनसे एक हफ्ते का वक्त मांगा। मैं महाभारत ग्रंथ लेकर आया और घर में उसकी लाइन जोर-जोर से बोलने लगा था। उसमें कई कठिन शब्द थे, जिसे मैं एक कागज में लिखकर जोर-जोर से बार-बार पढ़ता था। एक हफ्ते बाद जब मैं सेट पर गया तो सभी काफी इंप्रेस हो गए थे।'

ऐसे मिला था रोल 
प्रवीण कुमार ने बताया कि मेरे एक दोस्त ने कहा कि- 'बी.आर.चोपड़ा महाभारत बना रहे हैं। उन्हें सभी किरदार मिल गए हैं पर उन्हें अभी तक भीम नहीं मिला है। तुम्हारी एक अच्छी कद काठी है और एक्टिंग एक्सपीरियंस है। तुम्हें कोशिश करनी चाहिए।' 

प्रवीण कहते हैं- 'मुझे बी.आर चोपड़ा जी से अपॉइंटमेंट मिल गया और मैं उनसे मिलने चला गया। उन्होंने जैसे ही मुझे देखा तो इस रोल के लिए साइन कर लिया। आज भी मैं बाहर जाता हूं तो बच्चे कहते हैं वो देखो भीम अंकल। लोग बच्चों को मेरे पास लाकर आशीर्वाद मांगते हैं। ये सब महाभारत के कारण हुआ है।'

अमिताभ बच्चन के साथ किया है काम 
प्रवीण कुमार का पूरा नाम प्रवीण कुमार सोबती है। उन्होंने इस क‍िरदार को निभाने से पहले एशियन गेम्स में कई पदक जीते हैं ज‍िनमें से दो गोल्‍ड भी हैं। वह हैमर और डिस्कर थ्रो यानी गोला और चक्का फेंकनेमें एश‍िया में र‍िकॉर्ड बना चुके हैं। 

प्रवीण कुमार दो बार ओल‍िंप‍िक में भारत का प्रत‍िन‍िध‍ित्‍व भी कर चुके हैं। खेलों में उत्‍कृष्ट प्रदर्शन के लिए भीम यानी प्रवीण को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था। माहभारत के अलावा वह अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ में भी काम कर चुके हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।