लाइव टीवी

राहुल महाजन का कुक निकला कोरोना पॉजिटिव, पत्नी नताल्या संग हुए क्वारेंटाइन

Updated May 16, 2020 | 08:35 IST

Rahul Mahajan Cook Tests Corona Positive: राहुल महाजन का कुक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके बाद राहुल, उनकी पत्नी और घर के दूसरे स्टाफ का टेस्ट हुआ।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Rahul Mahajan with wife Natalya Mahajan
मुख्य बातें
  • राहुल महाजन का कुक निकला कोरोना पॉजिटिव
  • पत्नी नताल्या महाजन संग क्वारेंटाइन हुए राहुल महाजन
  • सोशल मीडिया पर जानकारी दी, बोले- हम ठीक हैं

कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में जारी है। दुनियाभर में इसके करीब 45 लाख मामले सामने आ चुके हैं और 3 लाख से ज्यादा लोगों की इससे मौत हो गई है। भारत में भी लगातार इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं और इसकी संख्या 82 हजार के पार हो गई है और ये तेजी से फैलता जा रहा है।

अब बिग बॉस में नजर आ चुके राहुल महाजन का कुक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके बाद से राहुल महाजन और उनकी पत्नी नताल्या महाजन क्वारेंटाइन में हैं। राहुल महाजन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'जब हमें अपने ही कुक के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली तो हम थोड़े चिंतित जरूर हुए पर मैंने और मेरी धर्मपत्नी ने पैनिक करने की जगह तत्काल लोकल अथॉरिटी को जानकारी दी और सभी जरूरी स्टेप्स लिए। हम दोनों और घर के अन्य स्टाफ की भी जांच हुई और फिलहाल हम सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है।'

इसके साथ ही राहुल ने जानकारी दी कि वो सेल्फ आइसोलेशन में हैं और उनका कुक भी ठीक है। उन्होंने ट्वीट किया, 'आप सभी के संदेश और फोन कॉल के लिए धन्यवाद। मैं बिल्कुल ठीक हूं और घर पर सेल्फ आयसोलेशन में हूं। मेरा कुक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, मैं लगातार उसके संपर्क में हूं वह भी ठीक है। मुश्किल वक्त में अपनों का साथ छोड़ दूं ऐसे मेरे संस्कार नहीं हैं।'

राहुल ने कहा कि वो अभी सामान लेने बाहर नहीं जा सकते तो बाहर से खाना मंगवा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं यह समझ गया हूं कि इस हालात में हर किसी को धैर्य रखने और पॉजिटिव रहने की जरूरत है। मैं लोगों को कहना चाहता हूं कि इसमें हम साथ हैं और साथ मिलकर इसका सामना करेंगे।'

इन सबके बीच राहुल को इस बात की खुशी है कि उन्होंने एक साल पहले सिगरेट और शराब पीना छोड़ दिया। उन्होंने कहा, 'यह आसान नहीं था लेकिन मैंने यह मैनेज किया। मुझे हाइपरटेंशन और डायबिटीज जैसी परेशानियां हुईं लेकिन मैं अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहता था। इसके साथ ही मैंने रोजाना वर्कआउट करना भी शुरू किया तो उम्मीद करता हूं कि मेरी इम्यूनिटी बेहतर हुई है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।