लाइव टीवी

पहले पति नंदीश संधू के साथ तलाक पर बोलीं रश्मि देसाई- 'हर किसी ने मुझे पर शक किया'

Rashmi Desai
Updated Mar 17, 2021 | 19:57 IST

रश्मि देसाई टीवी का सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। रश्मि देसाई ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ और तलाक के बारे में बात की है। रश्मि ने बताया कि उनके और एक्स पति के रिश्ते ठीक नहीं है।

Loading ...
Rashmi DesaiRashmi Desai
Rashmi Desai
मुख्य बातें
  • रश्मि देसाई जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं।
  • रश्मि देसाई ने अपने तलाक पर पहली बार खुलकर बात की है।
  • रश्मि देसाई और नंदीश संधू साल 2016 में अलग हो गए थे।

मुंबई. रश्मि देसाई जल्द ही वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं। रश्मि देसाई ने अब अपनी पहली शादी का खुलासा किया है। रश्मि ने बताया कि पहली शादी टूटने के बाद हर किसी ने उन पर शक किया था। 

पिंकविला से बातचीत में रश्मि ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो तलाक की पूरी प्रक्रिया ही बहुत ज्यादा तनावपूर्ण थी। मैं इसे हैंडल नहीं कर पा रही थी।  मैं कोई और ही होने की कोशिश कर रही थी जो कि मैं बिलकुल भी नहीं हूं।'

रश्मि देसाई ने कहा कि बहुत से लोगों ने उन्हें जज किया। हर किसी ने मुझ पर शक किया। वे इस बात को नहीं समझते हैं कि चीजें हमेशा दो लोगों के बीच में होती हैं।'

नंदीश से कोई शिकायत नहीं 
रश्मि देसाई ने कहा कि, 'मैं और नंदीश अलग हो गए और पार्टनर मूव ऑन कर गया। मैं ठीक हूं। हम दोनों जब किसी पार्टी या एक ही जगह से टकराते हैं तो खुशी से मिलते हैं।' 

रश्मि देसाई आगे कहती हैं, 'हमें एक दूसरे से कोई शिकायतें नहीं हैं। ये सबसे बहुत खूबसूरत बात है। मैं खुश हूं। वो खुश है.। इसके अलावा आपको और क्या चाहिए?'

2016 में हुआ था तलाक
आपको बता दें कि रश्मि देसाई और नंदीश संधू की साल 2012 में शादी हुई थी। दोनों कपल चार साल तक साथ रहे थे। साल 2016 में दोनों ने आपसी सहमती से तलाक लिया था।

 

रश्मि देसाई और नंदीश संधू की मुलाकात टीवी शो उतरन के दौरान हुई थी। दोनों ने कुछ साल तक डेट किया था। हालांकि, शादी के एक साल बाद ही दोनों में अनबन की खबरें आने लगीं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।