- सा रे गा मा पा: म्यूजिक का त्योहार हुआ फिनाले
- नीलांजना राय बनीं सा रे गा मा पा की विजेता
- 19 साल की नीलांजना राय को मिली ट्रॉफी
Sa Re Ga Ma Pa winner Neelanjana Ray: सा रे गा मा पा: म्यूजिक का त्योहार टीवी शो का फिनाले हो चुका है और इसी के साथ हमें इस सीजन का विनर मिल चुकी है। रियलिटी शो सा रे गा मा पा: म्यूजिक का त्योहार फिनाले की विजेता नीलांजना राय को घोषित किया गया है। 19 साल की नीलांजना राय को सा रे गा मा पा: म्यूजिक का त्योहार की ट्रॉफी के साथ 10 लाख पुरस्कार राशि दी गई है। जबकि शो में राजश्री बाग फर्स्ट रनर अप और शरद शर्मा सेकेंड रनर अप रहे। युवा गायिका नीलांजना ने अपनी जर्नी में दर्शकों का दिल जीत लिया। इसी के साथ लाखों फैन्स ने उन्हें वोट कर शो का विजेता बनाया।
नीलांजना राय ने सा रे गा मा पा जीतने के बाद बताया, 'मैं इस ट्रॉफी को उठाकर बेहद खुश हूं। लेकिन मेरे लिए, मुख्य लक्ष्य दर्शकों का दिल जीतना और उनका प्यार बटोरना था। लोगों से इतना प्यार पाना, ट्रॉफी जीतना ही है। मेरे लिए ये एक बोनस है।' नीलांजना के माता-पिता बेटी की जीत से काफी उत्साहित हैं।
विजेता के रूप में नीलांजना के नाम की घोषणा करने बाद उनकी प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए सिंगर ने बताया, 'वे अभी सबसे खुश हैं और उनकी खुशी मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है। हर माता-पिता अपने बच्चे के लिए शुभकामनाएं देते हैं और मेरे माता-पिता का हमेशा यह सपना था कि मैं सा रे गा मा पा जीतूं।'
अपनी अब तक की यात्रा के बारे में बात करते हुए, नीलांजना ने बताया, 'हर व्यक्ति को जीवन में किसी न किसी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। लेकिन मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि मैंने अपने जीवन में अभी तक कुछ भी बड़ा नहीं किया है। संगीत सीखना आसान नहीं है। अच्छे गायकों के बीच सा रे गा मा पा जैसा रियलिटी शो भी कठिन है। लेकिन मेरा सफर दिलचस्प रहा है।'
पश्चिम बंगाल के एक छोटे से शहर अलीपुरद्वार से ताल्लुक रखने वालीं नीलांजना राय आज एक बड़ा नाम बन चुकी हैं। उनके पड़ोसी और घरवाले नीलांजना के वापस लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बारहवीं कक्षा की नीलांजना भी अपनी आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। साथ ही वो घर वापस जाकर पूरी तरह से अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहती हैं।