- बिग बॉस-14 वीकेंड का वार एपिसोड के सामने आए प्रोमो में रुबीना दिलाइक की अलग ही तस्वीर दिखाई दे रही है।
- रुबीना शो में बिग बॉस के ही एक आदेश को मानने से मना कर देंगी। इसके बाद सलमान कान का उनपर गुस्सा फूट पड़ेगा।
- रुबीना के बिग बॉस की खिलाफत करने वाले रवैए को लेकर सलमान उन्हें व्यवहार ठीक करने की चेतावनी देंगे।
लगता है कि बिग बॉस 14 के घर के अंदर रुबीना दिलाइक के रवैये से सलमान खान नाखुश हैं। जैसा कि अभिनेत्री रुबीना दिलाइक को सभी परेशानियों के खिलाफ लड़कर खुद के लिए एक स्टैंड लेने वाली स्ट्रांग कंटेस्टेंट माना जा रहा है। लेकिन आज राज बिग बॉस-14 वीकेंड का वार एपिसोड के सामने आए प्रोमो में रुबीना दिलाइक की अलग ही तस्वीर दिखाई दे रही है। रुबीना दिलाइक शो में बिग बॉस के ही एक आदेश को मानने से मना कर देंगी। रुबीना दिलाइक का ये रवैया बिग बॉस के होस्ट सलमान खान को बिल्कुल पसंद नहीं आएगा और इसी के बाद उनका स्टेज पर गुस्सा फूट पड़ेगा।
सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड के जरिए बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की हर साप्ताह क्लास लेते हैं। आज रात वीकेंड का वार एपिसोड में रुबीना दिलाइक को बिग बॉस द्वारा दिए गए कार्य को ठुकराते हुए, बल्कि इसे 'अपमानजनक' रूप में साफ मना करते हुए देखा जाएगा। रुबीना के इसी बिग बॉस की खिलाफत करने वाले रवैए को लेकर सलमान खान का उनपर गुस्सा फूटने वाला है।
बिग बॉस-14 के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि कैसे रूबीना दिलाइक को सलमान खान शांत कराने की कोशिश करते हैं। सलमान कहते हैं कि अगर वह किसी बात से सहमत नहीं है तो उन्हें अपनी राय रखने का अधिकार है। लेकिन रुबीना अपने जवाब में कार्य करने से ही इनकार कर इसे अस्वीकार्य बताती हैं।
सलमान खान बोले- आप कहें तो शो में हर काम आपसे पूछकर करें...
सलमान खान को रुबीना दिलाइक का ये व्यवहार देखकर बिग बॉस के स्टेज पर गुस्सा आ जाएगा। ऐसे में सलमान खान कहेंगे- 'आप(रुबीना) बिग बॉस में क्या कर रही हैं अगर टास्क नहीं करना चाहती हैं। अपना बैग पैक कीजिए और घर से बाहर आ जाइए। या आप कहें तो आपसे पूरा शो पहले अप्रूव करा लें।'
रुबीना दिलाइक, सलमान के साथ बहस करना जारी रखती है और कहती हैं कि सिर्फ अपनी राय रखी, इसलिए उनको डांट नहीं पड़ सकती है। इस पर सलमान खान उन्हें यह कहकर चुप करा देते हैं वो उनसे उचित सम्मान के साथ बात करें और आवाज भी उनकी तरह नीची ही रखें। सलमान, रुबीना को चेतावनी देते हैं कि 'यह गलत है और आपको इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।'