लाइव टीवी

शरद मल्होत्रा को 15 साल के करियर कोई नहीं बना सका खलनायक, एकता कपूर ने इसी शर्त दिया नागिन-5 ऑफर

Updated Aug 31, 2020 | 15:24 IST

Sharad Malhotra How get Naagin 5: शरद मल्होत्रा को लगा था वो नागिन-5 में हीरो हैं लेकिन एकता कपूर ने उनको खलनायक बनाया। इसीलिए शरद ने शो का पहला एपिसोड भी नहीं देखा...

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
शरद मल्होत्रा और सुरभि चंदना।
मुख्य बातें
  • नागिन-5 में सबसे ज्यादा तारीफें शरद मल्होत्रा के ग्रे किरदार की जा रही हैं।
  • ऑडियंस के शरद मल्होत्रा और सुरभि चंदना की केमेस्ट्री बेहद पसंद आ रही है। 
  • अब शरद ने नागिन-5 साइन करने और पहली बार निगेटिव रोल चुनने को लेकर खुलासा किया है।

एकता कपूर नागिन-5 के साथ लौट आई हैं। हिना खान, धीरज धूपर, मोहित मल्होत्रा से साथ शुरू हुए इस पांचवे सीजन को अब लीप के बाद सुरभि चंदना, शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल ने ओवरटेक कर लिया है। फैन्स को नागिन-5 खूब पसंद आ रहा है। नागिन और चील की इस प्यार-नफरत वाली कहानी के दर्शक अभी से दीवाने बन गए हैं। सबसे ज्यादा तारीफें शरद मल्होत्रा के ग्रे किरदार की जा रही हैं। ऑडियंस के शरद मल्होत्रा और सुरभि चंदना की केमेस्ट्री बेहद पसंद आ रही है। 

शरद मल्होत्रा ​​ने अब पहली बार नागिन-5 साइन करने और एक्टिंग करियर में निगेटिव रोल चुनने को लेकर खुलासा किया है। शरद ने बताया कि उन्होंने शुरू में सोचा था कि वह शो में हीरो की भूमिका निभाएंगे। जब नागिन-5 की टीम ने खुलासा किया कि उन्हें नकारात्मक लीड के लिए संपर्क किया जा रहा है तो अभिनेता शरद मल्होत्रा हैरान रह गए। 

15 सालों में पहली बार किसी ने बनाया विलेन
शरद मल्होत्रा ने पिंकविला से बातचीत में बताया, 'शुरुआत में जब मुझे नागिन 5 की पेशकश की गई थी, तो मुझे लगा मैं हीरो बनने जा रहा हूं। लेकिन तब मुझे बताया गया कि नहीं, एकता मैम आपको खलनायक के रूप में चाहती हैं। मुझे पूरी तरह से यकीन ही नहीं हुआ। यह ऐसी चीज थी जिसकी मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी। किसी ने भी मेरे करियर में अबतक नकारात्मक रोल की पेशकश करने के बारे में नहीं सोचा था। मैं पिछले 14-15 वर्षों से टीवी कर रहा था, किसी को भी नकारात्मक रोल की पेशकश करने की हिम्मत नहीं थी। हिम्मत से, मेरा मतलब है कि किसी ने मुझे लेकर इस तरह की कल्पना नहीं की। मैं केवल एक हीरो पॉजिटिव रोल ही करता आया हूं। सबसे लंबे समय एक पॉजिटिव व्यक्ति, संस्कारी बेटा या पति का रोल ही कर सका हूं। लेकिन कभी ग्रे किरदार नहीं निभाया। मैं हमेशा इस अवसर के लिए उनका आभारी होने वाला हूं, एकता ने एक गुगली की है।'

नागिन-5 का नहीं देखा था एपिसोड
शरद मल्होत्रा ने जब पहले दिन शूटिंग शुरू की तो उनके पैर ठंडे पड़ गए थे, क्योंकि उनको हमेशा हीरो की भूमिका निभाने की आदत रही है। टीवी अभिनेता शरद मल्होत्रा बताते हैं, 'वीर एक बिगड़ा हुआ, दुष्ट, कमीना इंसान है और ये बात उसकी चाल से ही पता चले। वह प्यार में विश्वास नहीं करता है उसे सिर्फ वासना समझ आती है। इस तरह के आदमी का रोल करने में मुश्किल हुई। मैंने कभी इस तरह का किरदार नहीं किया और इसलिए मैं बहुत उत्साहित भी था। पहला एपिसोड जब टेलिकास्ट हुआ तो मैं इसे नहीं देखा। मैं आमतौर पर अपने एपिसोड देखता हूं लेकिन इस बार मैंने नहीं किया। थोड़ी देर बाद, मैं ऑनलाइन गया तो मैं और मेरी पत्नी रिएक्शन्स देखकर खुश हो गए।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।