- अभिनेत्री शिल्पा कदम अपने करियर के सबसे अच्छे दौर में हैं
- शिल्पा फिलहाल दो शो - कामना और कभी कभी इत्तेफाक से में एकसाथ काम कर रही हैं
- हाल ही में शिल्पा कदम टीवी ब्रेक को लेकर बात की
नाम गुम जाएगा, कोई जाने ना और संजीवनी जैसे कई टीवी शोज में काम कर चुकीं अभिनेत्री शिल्पा कदम शायद अपने करियर के सबसे अच्छे दौर में हैं। महत्वपूर्ण भूमिकाएं पाने के लिए स्ट्रगल करने के बाद, वो फिलहाल दो शो - कामना और कभी कभी इत्तेफाक से में एकसाथ काम कर रही हैं और दोनों के बीच संतुलन बना रही है।
शिल्पा कदम बताती हैं, 'एक के बाद एक दोनों सीरियल मेरे पास आए। मुझे सबसे पहले कभी-कभी इत्तेफाक के लिए संपर्क किया गया था। इसी समय के आसपास मेकर्स मानव गोहिल के साथ जोड़ी बनाने के लिए किसी की तलाश कर रहे थे। इस तरह मैंने दोनों प्रोजेक्ट हासिल कर लिए। साथ ही, चूंकि दोनों शो एक ही निर्माता हैं, इसलिए मेरे लिए अपनी डेट्स को बैलेंस करना आसान हो गया।'
एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वालीं शिल्पा ने कभी एक्टिंग की दुनिया में आने का प्लान नहीं बनाया था। एक्ट्रेस कहती हैं, 'मैंने कॉम्पटीशन में हिस्सा लेने के साथ शुरुआत की थी। एक मॉडल के रूप में मेरी जर्नी ने मुझे गौरी शिंदे, शूजित सरकार, प्रदीप सरकार, आर बाल्की, संतोष सिवन और अमित शर्मा जैसे कुछ बेहतरीन निर्देशकों के साथ काम करने के सपने को पूरा करने में मदद की। मैंने लगभग 70-80 विज्ञापन फिल्में की हैं। हालांकि मैंने मॉडलिंग से विज्ञापनों और फिर टेलीविजन की ओर रुख किया, लेकिन मैंने अपने करियर के लिए ये प्लान बनाया नहीं था। जब मैंने टीवी ज्वाइन किया, तो यह पूरी तरह से अलग था। सैटेलाइट चैनल अभी-अभी आए हैं पहले तो कंटेंट में बहुत सारी परेशानियां होती थीं।'
कुछ टेलीविजन शोज करने के बाद अभिनेत्री शिल्पा कदम ने 2006 में टेलीविजन से ब्रेक लेने का फैसला किया था। शिल्पा कदम बताती हैं, 'मैंने बर्नआउट का अनुभव किया और सोचा कि डैली शोज से ब्रेक लेना एक अच्छा विचार होगा। हालांकि, मैंने विज्ञापनों में काम करना जारी रखा और कुछ एपिसोड में भी काम किया। हालांकि यह शायद बहुत अच्छा निर्णय नहीं था। तब टीवी उठा रहा था और मेरा ब्रेक लेना एक बुरा कदम निकला। चीजें आगे बढ़ीं और मैं पिछड़ गई। मैं एक सुनहरे दौर में थी और मुझे इसका फायदा उठाना चाहिए था। जब मैंने वापस आने का फैसला किया तो मेरे लिए फिर से पैर जमाना काफी मुश्किल था। मैंने 2016 में एक फिल्म की थी। लेकिन मैं इन दोनों शो को अपनी वापसी कहूंगी।' अब करीब 15 साल बाद शिल्पा फिर से टीवी पर वापसी कर रही हैं।