लाइव टीवी

'अंगूरी भाभी' शुभांगी अत्रे को मिला बिग बॉस 15 का ऑफर, कहा- 'बेटी के सामने नहीं पेश करना चाहती गलत मिसाल'

Shubhangi  Atre
Updated Apr 25, 2021 | 08:50 IST

भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे ने बताया कि उन्हें बिग बॉस सीजन 15 का ऑफर दिया गया था। इसके अलावा उन्होंने कोरोना से उबरने को लेकर भी खुलासे किए।

Loading ...
Shubhangi  AtreShubhangi  Atre
Shubhangi Atre
मुख्य बातें
  • शुभांगी अत्रे हाल ही में कोरोना से संक्रमित हो गईं थीं।
  • शुभांगी ने बताया कि उन्हें बिग बॉस सीजन 15 और नच बलिए 10 के लिए अप्रोच किया गया है।
  • शुभांगी के मुताबिक वह अपनी बेटी के सामने गलत मिसाल पेश नहीं करना चाहती हैं।

मुंबई. भाबीजी घर पर हैं की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे हाल ही में कोरोना से संक्रमित हो गईं थीं। अब शुभांगी ने बताया कि उन्हें बिग बॉस सीजन 15 और नच बलिए 10 के लिए अप्रोच किया गया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में शुभांगी ने बताया 'मुझे पिछले साल की तरह इस साल भी नच बलिए ऑफर किया गया। वह चाहते थे कि मैं अपने पति पीयूष पुरी के साथ शो में हिस्सा लूं।'

भाबीजी घर पर हैं की एक्ट्रेस के मुताबिक, 'मैंने इसकी प्रैक्टिस करनी भी शुरू कर दी थी लेकिन, मुझे कोविड हो गया। अब मुझे पता नहीं कि ये शो इस साल होगा। मैं जहां क्लासिकल डांसर हूं। वहीं, अपने पति को मुझे काफी नचाना पड़ेगा।'

ShubhangiAtre:Lesserknownfactsaboutthenew'

बिग बॉस के लिए भी किया अप्रोच 
शुभांगी अत्रे आगे कहती हैं, 'मुझे बिग बॉस 14 के लिए भी अप्रोच किया गया था। ये एक अच्छा शो है पर मैं इसके बारे में मैं यकीन से नहीं कह सकती। मैं विवादों से बहुत दूर रहती हूं।'

एक्ट्रेस के मुताबिक, 'शो का प्रारूप ऐसा है कि आपको कई बार गाली-गलौच करनी पड़ती है। मेरी बेटी 15 साल की है। मैं उसके सामने गलत उदाहरण पेश नहीं करना चाहती हूं।'

लोग नहीं कर रहे नियमों का पालन
कोरोना पर शुभांगे अत्रे ने बताया कि, 'शुरुआत के चार-पांच दिन बहुत मुश्किल थे। बुखार और थकान के कारण हिलने का मन भी नहीं कर रहा था। उनके देवर डॉक्टर हैं तो जल्दी दवाएं लेनी शुरू की।'

एक्ट्रेस आखिर में कहती हैं, 'पिछले साल तक मैं कोरोना को गंभीरता से ले रही थी, जब तक मुझे खुद हुआ। लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं और न ही नियमों का पालन कर रहे हैं। पहले खुद नियम फॉलो नहीं करते फिर सरकार पर दोष मढ़ते हैं।' 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।