- शुभांगी अत्रे के सीरियल कस्तूरी को 14 साल पूरे हो गए हैं।
- शुभांगी अत्रे ने इसी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी।
- सीरियल में उनके अपोजिट करण पटेल थे।
मुंबई. टीवी सीरियल भाबीजी घर पर है की अंगूरी भाभी शुभांगी अत्रे ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल कस्तूरी से की थी। कस्तूरी सीरियल को 14 साल पूरे हो गए हैं।
कस्तूरी सीरियल में शुभांगी अत्रे लीड रोल में थी। इस सीरियल में उनके अपोजिट करण पटेल थे। शुभांगी अत्रे और करण पटेल की लड़ाई भी काफी सुर्खियों में रही थीं।
शुभांगी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा था- 'मैं करन के साथ एक मिनट भी खड़ी नहीं हो सकती लेकिन मैं कुछ भी नहीं कर सकती।' हालांकि, कुछ वक्त बाद उन्होंने करण पटेल की तारीफ भी की थी।
एक्ता कपूर को कहा शुक्रिया
Spotboye से बातचीत में शुभांगे अत्रे ने कहा, 'एक्टिंग करना मेरे बचपन का सपना था। मुझे लगता है कि एकता मैम ने मुझे ये सपना पूरा करने में मदद की। मैं उनका शुक्रिया करती हूं। आज भी लोग मुझे कस्तुरी के नाम से जानते हैं।'
शुभांगी अत्रे कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद क्वारंटाइन हैं। उन्होंने कहा, 'अभी मैं घर पर क्वारंटाइन हूं, मुझे आज भी कस्तूरी के एपिसोड देख रहू हूं। वह अभी भी मेरे लिए एवरग्रीन है।'
मिला बिग बॉस 15 का ऑफर
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में शुभांगी अत्रे कहती हैं, 'मुझे बिग बॉस 14 के लिए भी अप्रोच किया गया था। ये एक अच्छा शो है पर मैं इसके बारे में मैं यकीन से नहीं कह सकती। मैं विवादों से बहुत दूर रहती हूं।'
एक्ट्रेस के मुताबिक, 'शो का प्रारूप ऐसा है कि आपको कई बार गाली-गलौच करनी पड़ती है। मेरी बेटी 15 साल की है। मैं उसके सामने गलत उदाहरण पेश नहीं करना चाहती हूं।'