लाइव टीवी

Confirm: श्वेता तिवारी को हुआ कोरोना, अभिनव कोहली के पास है बेटा रेयांश तो पलक तिवारी रख रहीं मां का ख्याल

Updated Sep 23, 2020 | 20:00 IST

Shweta Tiwari COVID-19: श्वेता तिवारी ने खुद अपने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। श्वेता ने कहा- 'हां, मेरा COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है...'

Loading ...
श्वेता तिवारी और पलक तिवारी।
मुख्य बातें
  • अभिनेत्री श्वेता तिवारी टीवी शो 'मेरे डैड की दुल्हन' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
  • कुछ समय पहले से श्वेता ठीक महसूस नहीं कर रही थी, अब उन्होंने कोरोना परीक्षण कराया है।
  • श्वेता तिवारी बताया- 'हां, मेरा COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।'

श्वेता तिवारी को लेकर सुबह से चर्चा है कि उनको कोरोना वायरस परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया है। अभिनेत्री श्वेता तिवारी फिलहाल टीवी शो 'मेरे डैड की दुल्हन' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। कुछ समय पहले से श्वेता तिवारी ठीक महसूस नहीं कर रही थी, जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना वायरस परीक्षण कराया। ऐसी अफवाहें आईं कि उनका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है, लेकिन इस पर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं हुआ। ना ही श्वेता तिवारी के घर से और ना ही प्रोडक्शन हाउस से यह स्पष्ट किया गया।

अब ई टाइम्स ने कुछ मिनट पहले ही श्वेता तिवारी से संपर्क किया है। श्वेता ने खुद अपने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। श्वेता तिवारी ने कहा- 'हां, मेरा COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है।'

श्वेता तिवारी ने बताया, '16 सितंबर को मुझे कफ हो गया था। टोनी और दीया ने कहा था कि वरुण के साथ शो में शादी का सीक्वेंस बहुत महत्वपूर्ण है और यह बाकी कास्ट के लिए भी..। इसलिए मुझे लगा कि कोई चांस नहीं लेना चाहिए और मैंने खुद का टेस्ट कराने का निर्णय लिया।'

'शुक्र है कि घर में पर्याप्त कमरे हैं। इसलिए, मैंने खुद को अलग क्वारंटाइन कर लिया है। पलक (बेटी) भी सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बहुत सचेत है। यह कठिन समय है, इसमें कोई संदेह नहीं है। यहां तक कि सेट पर भी शूटिंग करना बहुत मुश्किल है। यह इतना डरावना समय है, हम इस महामारी से बाहर कब आएंगे?'


बेटे रेयांश के बारे में श्वेता तिवारी ने बताया कि उन्हें अपने पिता अभिनव कोहली के पास भेज दिया है। श्वेता बताती हैं, 'मैं बहुत सारा गर्म पानी पी रही हूं और बहुत पढ़ रही हूं। मुझे पहले तीन दिनों से लक्षण थे। 17 सितंबर को टेस्ट किया गया। लेकिन अब मैं ठीक हूं। मुझे कम से कम अक्टूबर तक खुद को क्वारंटाइन रखना होगा। मेरा अगला टेस्ट 27 अक्टूबर को होगा।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।