लाइव टीवी

Shweta Tiwari Hospitalised: श्वेता तिवारी की बिगड़ी तबीयत, लो ब्लड प्रेशर के बाद अस्पताल में हुई भर्ती

Shweta Tiwari
Updated Sep 29, 2021 | 22:19 IST

Shweta Tiwari Hospitalised: टीवी एक्ट्रेस और खतरों के खिलाड़ी 11 की कंटेस्टेंट श्वेता तिवारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानिए अब कैसी है श्वेता की तबीयत...

Loading ...
Shweta TiwariShweta Tiwari
Shweta Tiwari
मुख्य बातें
  • श्वेता तिवारी अस्पताल में भर्ती हुई हैं।
  • श्वेता तिवारी को कमजोरी और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत है।
  • श्वेता पिछले काफी दिनों से काम कर रही हैं।

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस और खतरों के खिलाड़ी 11 की कंटेस्टेंट श्वेता तिवारी को अस्पताल में भर्ती किया गया है। श्वेता को वीकनेस और लो ब्लड प्रेशर के बाद अस्पताल ले जाया गया। श्वेता तिवारी की टीम ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टी की है। 

श्वेता तिवारी की टीम ने बयान जारी कर बताया 'मुझे बहुत सारे कॉल और मैसेज आ रहे हैं जिसमें श्वेता तिवारी की हेल्थ के बारे में पूछा जा रही है। मैं बताना चाहती हूं कि उन्हें कमजोरी और लो ब्लड प्रेशर के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक्ट्रेस को काम से आराम नहीं मिला और काफी ट्रेवल करना पड़ा है। इसके अलावा मौसम में भी बदलाव के कारण उनकी ये हालत हुई है।'

Exclusive:ShwetaTiwariconfirms,&amp#39Yes,IhavetestedpositiveforCOVID-19,IhavetoQuarantinemyselftillOctober1&amp#39-TimesofIndia

जल्द लौटेंगी घर 
श्वेता की टीम ने बयान में आगे कहा है, 'हम आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हैं। वह ठीक हो रही हैं। जैसे ही वह घर वापस लौटेंगी हम आपको इसके बारे में बताएंगे।' गौरतलब है कि श्वेता तिवारी ने खतरों के खिलाड़ी 11 के टॉप छह में जगह बनाई थी। श्वेता तिवारी इससे पहले बिग बॉस के चौथे सीजन की भी विनर रह चुकी हैं।  
 


पति से हुआ था विवाद
श्वेता तिवारी इससे पहले पति अभिनव कोहली के साथ विवादों के कारण चर्चा में आई थीं। अभिनव ने आरोप लगाया था कि श्वेता तिवारी खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग केप टाउन में कर रही हैं और उनका बेटा रेयांश घर पर अकेला है। 

श्वेता तिवारी ने इन आरोपों के बाद सीसीटीवी फुटेज शेयर किया था। आपको बता दें कि श्वेता तिवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था इसमें दिव्यांका त्रिपाठी श्वेता के पैर दबा रही हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।