लाइव टीवी

Sidharth Shukla Video: पिता बनना चाहते थे सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान-हिना खान के सामने जाहिर की थी इच्छा

Sidharth Shukla
Updated Sep 07, 2021 | 16:38 IST

Sidharth Shukla on becoming father: बिग बॉस 14 में सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान बतौर सीनियर गेम का हिस्सा बने थे। सिद्धार्थ शुक्ला ने इस दौरान पिता बनने की इच्छा जाहिर की थी।

Loading ...
Sidharth ShuklaSidharth Shukla
Sidharth Shukla
मुख्य बातें
  • सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनकी कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं।
  • बिग बॉस 14 में सिद्धार्थ शुक्ला ने पिता बनने की इच्छा जाहिर की थी।
  • सिद्धार्थ शुक्ला ने गौहर खान, हिना खान के सामने ये बात कही थी।

मुंबई. सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 और सीजन 14 में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई बातें घरवालों के साथ शेयर की थी। दिवंगत एक्टर ने गौहर खान और हिना खान से कहा था कि वह पिता बनना चाहते हैं। 

बिग बॉस 14 में सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान  और गौहर खान  बतौर सीनियर घर का हिस्सा बने थे। सिद्धार्थ शुक्ला ने इस दौरान कहा था, 'मैं पिता बनना चाहता हूं। मुझे पता है कि बहुत अच्छा पिता बनूंगा।' सिद्धार्थ अपने पिता के बेहद करीब थे। जब सिद्धार्थ मॉडलिंग करते थे तब उनके पिता का निधन हो गया था। दिवंगत एक्टर ने कहा पिता सात साल तक खतरनाक बीमारी से लड़े थे और अपने परिवार को सपोर्ट किया था।

SidharthShuklaonTwitter:&ampquotIndiansmakingusproudoverandoveragain&hellipaWorldRecordinadditiontothe#Goldin#Paralympics&hellipcongratulations#SumitAntiland#AvaniLekhara&ampquot

प्रेयर मीट में मां रीता शुक्ला ने कही ये बात 
सिद्धार्थ शुक्ला की सोमवार को प्रेयर मीट रखी गई थी। ऑनलाइन प्रेयर मीट में फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे। सिद्धार्थ शुक्ला और उनकी मम्मी रीता शुक्ला ब्रह्मकुमारी रीता शुक्ला की फॉलोवर हैं। पारस छाबड़ा ने सोशल मीडिया पर ब्रह्मकुमारी बीके शिवानी का वीडियो शेयर किया था। इसमें वह बता रही हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला की मम्मी को भगवान ने शक्ति दी हैं। रीता शुक्ला ने कहा है, 'वो खुश रहेगा, जहां जाएगा।'

परिवार ने जारी किया था  बयान 
सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने एक बयान जारी किया है।  बयान में शुक्ला परिवार ने लिखा, 'सिद्धार्थ के सफर का हिस्सा बनने और उन्हें अपना प्यार देने लिए हम आप सबके दिल से आभारी हैं।'

बयान में आगे कहा है, 'यह अंत बिलकुल भी नहीं है और वो हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। सिद्धार्थ को प्राइवेसी पसंद थी। हमआपसे गुजारिश करते हैं कि मुश्किल समय में प्राइवेसी का ख्याल रखें।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।