लाइव टीवी

स्मृति ईरानी की बेटी ने की सगाई, होने वाले दामाद को केंद्रीय मंत्री की बधाई-साथ में दी मजेदार वॉर्निंग!

Smriti Irani daughter Shanelle gets engaged
Updated Dec 25, 2021 | 23:42 IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपनी बेटी शैनेल की सगाई की घोषणा की। साथ ही होने वाले दामाद अर्जुन भल्ला के लिए एक मजेदार नोट भी शेयर किया है।

Loading ...
Smriti Irani daughter Shanelle gets engagedSmriti Irani daughter Shanelle gets engaged
स्मृति ईरानी की बेटी ने की सगाई
मुख्य बातें
  • बेटी शैनेल की सगाई पर स्मृति ईरानी ने लिखा पोस्ट
  • होने वाले दामाद अर्जुन भल्ला के नाम लिखा मजेदार नोट
  • केंद्रीय मंत्री ने बेटी की सगाई की फोटोज भी कीं शेयर

मुंबई: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 25 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर एक नई पोस्ट में अपनी बेटी शैनेल की सगाई की घोषणा की है। शैनेल ने अर्जुन भल्ला से सगाई कर ली है और स्मृति ईरानी ने कपल की खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं। पहली तस्वीर में अर्जुन को एक सुरम्य जगह पर शैनेल को प्रपोज करते हुए दिखाया गया है। स्मृति ईरानी द्वारा साझा की गई दूसरी तस्वीर में अर्जुन और शैनेल मुस्कुराते हुए सेल्फी लेते दिख रहे हैं।

स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट में लिखा, 'उस आदमी के लिए जिसके पास अब हमारा दिल है... अर्जुन भल्ला हमारे पागल टोपी परिवार में आपका स्वागत है...। आपको इस बात के लिए आशीर्वाद कि आपको ससुर के रूप में एक पागल आदमी से निपटना होगा और इससे भी बदतर .. मुझे एक सास के रूप में … (आपको आधिकारिक तौर पर चेतावनी दे रही हूं) भगवान आपका भला करे...।'

पूर्व एक्ट्रेस स्मृति ईरानी के ऐसे पोस्ट के बाद कमेंट सेक्शन रिएक्शन मैसेज से भर गया। केंद्रीय मंत्री के पोस्ट के बाद एकता कपूर और मौनी रॉय सहित कई सेलेब्रिटी ने भी बधाई संदेश दिए। बता दें स्मृति ईरानी के तीन बच्चे हैं-जोहर, जोइश और शैनेल।

जोहर और जोइश स्मृति और पति जुबिन ईरानी के बच्चे हैं। शैनेल जुबिन ईरानी की पहली शादी की पत्नी मोना ईरानी से उनकी बेटी हैं। गौरतलब है कि स्मृति ईरानी केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।