लाइव टीवी

9वीं क्लास में पढ़ रहे हैं मोहम्मद फैज, 14 साल की उम्र में जीता सुपरस्टार सिंगर-2 विनर का खिताब

Updated Sep 04, 2022 | 08:41 IST

Mohammad Faiz Superstar Singer 2 Winner: अपनी पसंदीदा शैली के बारे में फैज ने कहा, 'इस शो में, मैंने सूफी से लेकर गजल और रोमांटिक तक हर शैली के गाने गाए हैं। मैं खुद को एक बहुमुखी गायक कहना चाहता हूं।'

Loading ...
मोहम्मद फैज।
मुख्य बातें
  • सुपरस्टार सिंगर-2 को अपना इस साल का विनर मिल चुका है।
  • मोहम्मद फैज ने सुपरस्टार सिंगर-2 विनर का खिताब अपने नाम किया है।
  • 14 साल की उम्र के मोहम्मद फैज शो के विजेता बने हैं।

Superstar Singer 2 Winner Mohammad Faiz: सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर सीजन 2 को अपना विजेता मिल गया है। मोहम्मद फैज ने सुपरस्टार सिंगर-2 विनर का खिताब अपने नाम किया है। राजस्थान के जोधपुर का रहने वाले 14 साल का फैज बहुत खुश हैं। मोहम्मद फैज शो जीतने के बाद बताया, 'जब मुझे शो का विजेता घोषित किया गया, तो मेरे आस-पास हर कोई रो रहा था और ताली बजा रहा था। विजेता घोषित होने के बाद मेरी मां ने मुझे मंच पर गोद में उठा लिया। मेरे पिता भारत से बाहर रहते हैं। मैंने उनसे बात की और वो बहुत खुश थे। यहां तक कि मेरी मां और बहनों के खुशी आंसू थे, इसने मुझे अच्छा महसूस कराया कि मैं अपने आस-पास के सभी लोगों को गौरवान्वित कर सका हूं।'

मोहम्मद फैज अभी नौवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं। वो सिंगिंग को अपनी पढ़ाई के साथ बैलेंस करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'आगे बढ़ते हुए मैं अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहता हूं और गायन में भी बेहतर होना चाहता हूं। मैं रियाज करता रहना चाहता हूं और दर्शकों से जुड़ा रहना चाहता हूं।'

पढ़ें- करण जौहर ने शो पर किया खुलासा, बोले- 'बच्चों के लिए गाता हूं 'चंदा है तू' लोरी'

खुद से था फैज का कॉम्पटीशन
फैज ने शो के दौरान कभी दबाव महसूस नहीं किया और पिछले कुछ महीनों से हमेशा शांत रहने की कोशिश की। उन्होंने बताया, 'मैंने कॉम्पटीशन या समापन के बारे में कभी नहीं सोचा था। मेरे लिए हम सब सिर्फ संगीत सीखने और प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे, हमने कभी एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए नहीं गाया। वास्तव में मेरे दिमाग में, मैं प्रतिस्पर्धा कर रहा था। हर बार मैं पिछले वाले की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करना चाहता था। इसलिए मैं केवल अपने कौशल पर काम कर रहा था क्योंकि मुझे हर बार खुद को हराना था, बजाय यह देखने के कि दूसरे कैसे गा रहे हैं।'

अपनी पसंदीदा शैली के बारे में फैज ने कहा, 'इस शो में, मैंने सूफी से लेकर गजल से लेकर रोमांटिक तक हर शैली के गाने गाए हैं। मैं खुद को एक बहुमुखी गायक कहना चाहता हूं। एक कलाकार के रूप में भविष्य में भी सभी तरह के गाने गाना चाहता हूं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।