लाइव टीवी

करण कुंद्रा को क्यों 'रूला देती है' तेजस्वी प्रकाश, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल

Karan Kundrra And Tejasswi Prakash song  Rula Deti Hai Watch Video-
Updated Mar 03, 2022 | 22:43 IST

Tejasswi Prakash New song Rula Deti Hai with Karan Kundrra: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का पहला म्यूजिक वीडियो 'रूला देती है' रिलीज हो गया है। करण-तेजस्वी को इस गाने के लिए सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें मिल रही हैं...

Loading ...
Karan Kundrra And Tejasswi Prakash song  Rula Deti Hai Watch Video- Karan Kundrra And Tejasswi Prakash song  Rula Deti Hai Watch Video-
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश।

Karan Kundrra And Tejasswi Prakash New Song Video:  बिग बॉस 15 के कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का फाइनली पहला गाना रिलीज हो गया है। तेजस्वी और करण के इस गाने का नाम रूला देती है जिसे यासिर देसाई द्वारा गाया गया है। पहला म्यूजिक वीडियो 'रूला देती है' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसके लिए करण-तेजस्वी को जमकर तारीफें मिल रही हैं। इस इमोशनल और रोमांटिक ट्रैक ने तेजरान के फैन्स को बेहद एक्साइटेड कर दिया है। वीडियो में, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। ये एक लव स्टोरी है जिसमें करण का दिल टूटता और उनके पास गर्लफ्रेंड की सिर्फ यादें रह जाती हैं। यहां तक कि जब करण अपने दोस्तों के साथ होते हैं तब भी तेजस्वी के साथ बिताई यादें उन्हें सताती थीं। वीडियो में तेजस्वी हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। फैन्स का दिल जीतते हुए करण ने भी अपनी भावनाओं को बखूबी उभारा है। देखें वीडियो- 

पढ़ें - करण कुंद्रा ने नए रियलिटी शो के लिए एकता कपूर से मिलाया हाथ

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।