- नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद अर्चना पूरन सिंह ट्रेंड होने लगी थी।
- अर्चना पूरन सिंह ने अब इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
- अर्चना ने कहा कि जितना वक्त शो में उनके लिए लिखा है वह कोई नहीं छीन सकता।
मुंबई. नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा शो से जुड़े मीम्स ट्रेंड हो रहे हैं। अब अर्चना पूरन सिंह ने कहा कि उन्हें नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से वह बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं।
दैनिक भास्कर से बातचीत में अर्चना पूरन सिंह ने कहा, 'लोग ये भी कहेंगे कि मैंने उनकी कुर्सी ले ली है। मुझे इन बातों से फर्क नहीं पड़ता है। जितने एपिसोड और जितना वक्त शो में मेरे लिए ऊपरवाले ने लिखे हैं उसे न आप, न मैं, न कोई राजनीति या राजनीतिक पार्टी छीन सकती है। नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में व्यस्त थे। इसके बाद मुझसे जज करने के लिए कहा गया।'
हमारा बच्चा सा है कपिल शर्मा
अर्चना पूरन सिंह आगे कहती हैं, 'कपिल शर्मा तो हमारा बच्चा सा है। कॉमेडी सर्कस से बने रिश्ते को ध्यान में रखते हुए मैंने ये ऑफर स्वीकार कर लिया था। एक साल बाद मुझे दोबारा बुला लिया गया था। इसके बाद शायद पुलवामा हमले में सिद्धू जी ने बयान दिया। इस पर उनका और चैनल का मसला चल रहा था। मैंने आखिर में दो एपिसोड किए। इसके बाद चार किए और फाइनली अभी तक हूं।'
मिला था फूलों का गुलदस्ता
अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में द कपिल शर्मा शो में बताया कि जब नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में कांग्रेस के अध्यक्ष बने तो उनके घर पर ढेरों गुलदस्ते आए थे। अर्चना के मुताबिक सभी गुलदस्तों पर लिखा था मुबारक हो अर्चना मैम।
अर्चना पूरन सिंह ने इससे पहले एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं समझती हूं कि सिद्धू के बहुत फैंस हैं और मुझे कोई परेशानी नहीं है। यह जॉब है और मैंने उनकी कुर्सी पर कब्जा नहीं किया है।'