लाइव टीवी

Top TV News 12 May 2021: कोरोना से मुकेश खन्ना की बहन का निधन, अमित कुमार पर भड़के आदित्य नारायण

Updated May 12, 2021 | 23:19 IST

TV News 12 May 2021, Serial Spoiler: 12 मई यानी बुधवार को टीवी जगत में काफी हलचल देखने को मिली है और कई टीवी स्टार्स से जुड़ी खबरें आई हैं। एक नजर डालते हैं आज की ऐसी ही अहम खबरों पर।

Loading ...
TV serial Top News 12 May 2021, आज 12 May की टीवी न्यूज
मुख्य बातें
  • मुकेश खन्ना की बहन का कोरोना से निधन हो गया।
  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टप्पू यानी भव्या गांधी के पिता की जान भी  महामारी ने ले ली।
  • इंडियन आइडल शो के होस्ट आदित्य नारायण किशोर कुमार के बेटे आदित्य नारायण के कमेंट पर भड़क गए हैं।

मुंबई. 12 मई यानी बुधवार का दिन  टीवी जगत के लिए  बुरी खबर लेकर आया। शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना की बहन का कोरोना से निधन हो गया। दूसरी तरफ तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टप्पू यानी भव्या गांधी के पिता की जान भी  महामारी ने ले ली।

शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना की बहन का कोरोना महामारी से निधन हो गया। मुकेश खन्ना ने बताया कि वह दिल्ली में अपनी बहन के लिए एक आईसीयू बेड का इंतजाम भी नहीं कर सके। मुकेश ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'आज मेरी इकलौती बड़ी बहन कमल कपूर का दिल्ली में निधन हो गया। 

मुकेश खन्ना आगे लिखते हैं, '12 दिन में कोविड को हराने के बाद लंग्स के कंजेशन से वह हार गई। पता नहीं ऊपरवाला क्या हिसाब-किताब कर रहा है। सचमुच मैं पहली बार जिंदगी में हिल गया हूं। अश्रुपूरित नमन, भावभीनी श्रद्धांजलि!'

अमित कुमार पर भड़के आदित्य नारायण 
इंडियन आइडल शो के होस्ट आदित्य नारायण किशोर कुमार के बेटे आदित्य नारायण के कमेंट पर भड़क गए हैं। आदित्य नारायण ने कहा, 'हम सभी ने एपिसोड का खूब आनंद लिया। यदि अमित कुमार जी को शो में कुछ अच्‍छा नहीं लगा या उनकी नाराजगी थी तो हमें यह बात शूट के दौरान भी बता सकते थे।' 

आदित्य आगे कहते हैं, 'हमें भी अच्‍छा लगता और हम उनके इनपुट्स के आधार पर बदलाव भी ला सकते थे।अमित जी शो में पहले भी कई बार आ चुके हैं। उन्‍होंने हमेशा हमारी टीम को और कंटेस्‍टेंट्स की सराहना की है।'

कपिल शर्मा ने शेयर की थ्रोबैक फोटो
कपिल शर्मा ने अपने फैंस के साथ 23 साल पुरानी थ्रोबैक फोटो शेयर की थी। कपिल ने तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "बस 23 साल पुरानी यह तस्वीर मिल गई, यह श्री गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के युवा उत्सव में हमारे नाटक 'आज़ादी' के परफॉर्मेंस के खत्म होने की बात की तस्वीर है।'

कपिल आगे लिखते हैं, 'मैंने अपनी दाढ़ी उतार कर अपने साथियों के साथ यह फोटो क्लिक कराई। उन दिनों तस्वीर क्लिक करानी ऐसी लग्जरी की बात थी कि मुझे ये अहासस नहीं हुई कि मेरे चेहरे पर गोंद लगी हुई थी।' 

भव्य गांधी के पिता का निधन 
टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्‍पू का किरदार निभा चुके भव्‍या गांधी के पिता का कोरोना से निधन हो गया है। कोरोना की ये दूसरी लहर भव्या के पिता के लिए काल बनकर आई। भव्या गांधी के पिता विनोद गांधी कंस्ट्रक्शन के बिजनेस में थे। बीते कई द‍िनों से वह कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे।  

भव्या गांधी के पिता अस्पताल में भर्ती थे और बीते 10 दिनों से वह वेंटिलेटर पर थे। उनके शरीर में अचानक ऑक्सीजन लेवेल कम हो गया था, जिसकी वजह से मंगलवार को उनका निधन हो गया।

केबीसी 13 का आज का सवाल
कौन बनेगा करोड़पति 13 के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई। 12 मई यानी बुधवार का सवाल है: राम और कृष्ण इनमें से किस पौधे की दो प्रजातियां हैं? इसके चार ऑप्शन हैं:
a.बेल 
b.सूरजमुखी 
c.तुलसी 
d.मेहंदी

इस सवाल का सही जवाब c यानी तुलसी है। इच्छुक कंटेस्टेंट 13 मई 2021 यानी गुरुवार को रात 9 बजे तक दे सकते हैं।   

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।