लाइव टीवी

पानी पुरी की दुकान में एक लाख रुपए भूल गई काम्या पंजाबी, इसके बाद जो हुआ उससे हैरान रह गईं एक्ट्रेस

Kamya Punjabi
Updated May 30, 2022 | 16:15 IST

Kamya Punjabi forgets one lakh Rupees: टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी इंदौर एक इवेंट अटेंड करने के लिए आई थीं। इस दौरान वह एक लाख रुपए पानी पुरी के स्टॉल में भूल गई। जानिए क्या हुआ काम्या पंजाबी के साथ...

Loading ...
Kamya PunjabiKamya Punjabi
Kamya Punjabi
मुख्य बातें
  • टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी पानी पुरी के स्टॉल में भूल गई एक लाख रुपए।
  • इंदौर में एक इवेंट अटेंड करने के लिए पहुंची थीं काम्या पंजाबी।
  • काम्या पंजाबी ने बताया कैसे वापस मिले उनके एक लाख रुपए।

मुंबई. भीड़-भाड़ वाले इलाके में यदि आपका सामान खोता है, तो आप नसीब वाले ही होंगे कि वह आपको वापस मिले। टीवी सीरियल शक्ति एक एहसास की एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ऐसी ही एक नसीब वाली हैं। काम्या पंजाबी पिछले दिनों इंदौर में एक इवेंट अटेंड करने गई थीं, जहां वह अपने एक लाख रुपए एक पानी पुरी के स्टॉल में भूल गईं। लेकिन, काम्या को ये पैसे वापस मिल गए।

ई टाइम्स से बातचीत में काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने बताया, 'मैं रविवार को इंदौर एक इवेंट अटेंड करने के लिए आई थीं। मैं वापस लौट रही थीं, तभी मेरे दोस्त प्रोड्यूसर संतोष गुप्ता ने मुझे बताया कि एक जगह है छप्पन दुकान, जहां बहुत अच्छी पानी पुरी मिलती है। इंदौर चाट के लिए फेमस है तो ऐसे में मैं खुद को रोक नहीं सकी और खाने का निर्णय किया। मेरे पास एक लिफाफा था जिसमें एक लाख रुपए कैश थे। ऐसे में मैंने खाने के दौरान उसे दुकान की टेबल पर रख दिया। मैं खाने और उस जगह की तस्वीर लेने में इतनी खो गई कि पैसों से भरा एनवलप उसी दुकान में भूल गईं।'

KamyaPunjabi:Neverborrowed2.5lakhfromPratyusha,itwasabusinessassociation-TimesofIndia

Also Read: काम्‍या पंजाबी से पहले राजनीति में हाथ आजमा चुके हैं छोटे पर्दे के ये स‍ितारे, एक तो आज हैं देश की कद्दावर मंत्री

पानी पुरी की दुकान में भूल गईं पैसे
काम्या पंजाबी के मुताबिक जब वह अपने होटल पहुंची तब उन्हें एहसास हुआ कि वह अपना एनवलप पानी पुरी की दुकान में भूल गई हैं। बकौल एक्ट्रेस, 'मेरे दोस्त तुरंत उस दुकान की तरफ रवाना हुए। इस दौरान मैं काफी परेशान थी और सोच रही थी अगर मेरा पैकेट वापस मिल गया तो मैं वाकई किस्मत वाली हूं। जब मेरे दोस्त दुकान में पहुंचे तो उन्होंने स्टॉल के मालिक दिनेश गुज्जर से बात की और उन्हें एनवलप वापस मिल गया। मुझे समझ नहीं आ रहा था कैसे प्रतिक्रिया दूं क्योंकि मुझे पूरा विश्वास था कि पैसे अब नहीं मिलेंगे। मुझे लगता है कि इंदौर के लोग काफी अच्छे और ईमानदार होते हैं।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो काम्या पंजाबी आखिरी बार टीवी सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की में नजर आई थीं। काम्या इसके अलावा बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं। काम्या ने साल 2021 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।