लाइव टीवी

ये झुकी झुकी सी नजर टीवी सीरियल हो रहा ऑफ एयर, तीन महीने बाद हुआ इस शो का पैकअप

Updated May 30, 2022 | 15:48 IST

TV show Yeh Jhuki Jhuki Si Nazar Going off air: टीवी सीरियल ये झुकी झुकी सी नजर के एक्टर अंकित सिवाच का कहना है, 'यह सभी के लिए एक झटके के रूप में सामने आया है, क्योंकि हमें इस तरह की इतनी जल्दी उम्मीद नहीं थी...।'

Loading ...
ये झुकी-झुकी सी नजर।
मुख्य बातें
  • टीवी सीरियल ये झुकी झुकी सी नजर सुर्खियों में है।
  • शो में स्वाति राजपूत और अंकित सिवाच की जोड़ी मुख्य भूमिका में है।
  • सीरियल 24 जून 2022 को खत्म हो जाएगा।

Yeh Jhuki Jhuki Si Nazar Off Air: कई टीवी शोज तीन महीने से भी कम समय में बंद हो चुके हैं। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ चुका है। जो कि टीवी सीरियल ये झुकी झुकी सी नजर का है। सीरियल में स्वाति राजपूत और अंकित सिवाच की जोड़ी मुख्य भूमिका में है। 7 मार्च 2022 को शुरू हुआ, यह शो 24 जून 2022 को खत्म हो जाएगा। यह अपडेट सीरियल के कलाकारों और क्रू मेंबर्स के लिए एक झटके के रूप में सामने आया है।

टीवी सीरियल ये झुकी झुकी सी नजर के एक्टर अंकित सिवाच का कहना है, 'यह सभी के लिए एक झटके के रूप में सामने आया है, क्योंकि हमें इस तरह की इतनी जल्दी उम्मीद नहीं थी। क्रिएटिव टीम कहानी को उसके तार्किक अंत तक लाने के लिए रात-रात भर स्क्रिप्ट में बदलाव कर रही है। हमने सोचा था कि भले ही शो को अच्छी रेटिंग न मिले, लेकिन यह इतनी जल्दी खत्म नहीं होगा। क्योंकि जो लोग इसे देख रहे थे, उन्होंने इस कॉनसेप्ट की सराहना की है।'

पढ़ें- इमरजेंसी फिल्म के लिए कंगना रनौत हो रहीं बुरी तरह ट्रोल, सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स

अंकित सिवाच ने आगे बताया, 'एक शो को स्थिर करने और दर्शकों से जुड़ने के लिए तीन महीने का समय बहुत ही कम होता है। जब भी हम कोई टीवी शो लेते हैं, तो हम उम्मीद करते हैं कि यह कम से कम एक साल तक चलेगा और जब ऐसा नहीं होता है, तो इससे जुड़े सभी लोगों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। हमारे द्वारा शुरू किए जाने वाले प्रत्येक नए प्रोजेक्ट के आधार पर हम अपनी आर्थिक प्लानिंग करते हैं।'

ये झुकी झुकी सी नजर को लेकर अंकित सिवाच ने बताया, 'मुझे लगता है कि हमें एक ऑरिजनल आइडिया से चिपके रहना चाहिए था, जिसे अंततः एक विवाह नाटक में बदल दिया गया। मैं समझता हूं कि दर्शकों का ध्यान खींचने और बेहतर रेटिंग के लिए ऐसा करने की जरूरत है। हालांकि, मेरे अनुसार, वह तब था जब शो का असली सार खो गया था। अगर मूल कहानी नहीं बदली जाती, तो यह बेहतर प्रदर्शन करती। यह शो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा क्योंकि यह कोई आम डेली सोप नहीं था और काश यह बेहतर होता। हर शो की अपनी नियति होती है। इसलिए, जो कुछ भी होता है, अच्छे के लिए होता है और यह विश्वास हमें प्रेरित करता है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।