लाइव टीवी

9 महीने के बेटे एकबीर को हुआ कोरोना, मोहित मलिक और अदिति मलिक ने बताया कैसे की बच्चे की देखभाल

Updated Jan 10, 2022 | 22:17 IST

TV Actress Aditi Shirwaikar Malik son tested positive for Covid-19: नकुल मेहता-जानकी मेहता के बेटे सूफी और किश्वर मर्चेंट-सुयश राय के बेटे निर्वैर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब इस लिस्ट में मोहित मलिक और अदित के बेटे एकबीर का नाम भी जुड़ गया है..

Loading ...
बेटे के साथ मोहित मलिक और अदिति।
मुख्य बातें
  • आए दिन सितारे कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।
  • चौंकाने वाली बात तो ये है कि सेलेब्स के न्यूबॉर्न बेबी भी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।
  • मोहित मलिकके बेटे एकबीर को भी कोरोना हो गया है।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन सितारे कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। चौंकाने वाली बात तो ये है कि सेलेब्स के न्यूबॉर्न बेबी भी अब कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में नकुल मेहता-जानकी मेहता के बेटे सूफी और किश्वर मर्चेंट-सुयश राय के बेटे निर्वैर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब इस लिस्ट में मोहित मलिक और अदिति के बेटे एकबीर का नाम भी जुड़ गया है। 

जी हां, टीवी कपल मोहित मलिक और अदिति मलिक के 9 महीने के बेटे एकबीर को कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। इस दौरान अदिति ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखा है। इसके जरिए अदिति ने यह बताया है कि उन्होंने कैसे पता लगाया कि आखिर उनके बेटे को कोरोना हुआ है। 

अदिति मलिक ने लिखा, 'मेरे एकबीर को आज तक कभी बुखार नहीं हुआ, एक सुबह उसकी बॉडी गर्म थी। हमने उसका तापमान चेक किया और यह 102 डिग्री था। हमारे दिमाग में सबसे पहला विचार आया कि सभी का कोविड टेस्ट कराया जाए और दुर्भाग्य से एकबीर और मेरी एक हाउस हेल्प का टेस्ट पॉजिटिव आया। शुरुआत में, मैं चौंक गई थी। मैं सोच रही थी कि यह कैसे हो गया लेकिन फिर मोहित और मैंने फैसला किया कि हमें इसे सकारात्मक रूप से देखना होगा। एकबीर इससे लड़ेगा और इसी तरह हम सभी की एक परिवार के ताकत बढ़ेगी।'

आपको बता दें, मोहित मलिक को पिछले साल इसी समय के आसपास टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था। उस दौरान अदिति 7 महीने की प्रेग्नेंट थीं। अदिति मलिक ने आगे लिखा, 'बच्चे अपने माता-पिता की चिंता और घबराहट को जल्दी पकड़ लेते हैं। हमें भी 2 से 3 घंटे लगे। लेकिन हमने तय किया कि एकबीर के लिए घर खेलने लायक होना चाहिए।'

'हमने एक-एक कमरे में खुद को आइसोलेट कर लिया। हमने क्वॉरंटीन खत्म किया और जब टेस्ट करवाया तो निगेटिव आए। मेरे लिए यह सीख थी कि कोरोना खतरनाक है। हां मैं नर्वस थी लेकिन जब ये हुआ तो हमने और बच्चे ने फाइटर्स की तरह इससे लड़ाई की और इस पर जीत हासिल की । सुरक्षित रहिए, सावधान रहिए और अगर आपके घर में कोई कोरोना से संक्रमित है तो प्लीज हार न मानें। इससे लड़िए और जंग जीतिए।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।