लाइव टीवी

Bigg Boss के घर में टूटा जय भानुशाली के सब्र का बांध, इस वजह से बहा आंसुओं का सैलाब

Jay Bhanushali BREAKS DOWN in Bigg Boss 15 house badly misses daughter Tara
Updated Nov 22, 2021 | 23:49 IST

ब‍िग बॉस के घर में जय भानुशाली का एक अलग ही अंदाज सामने आया। वह घर में बेहद इमोशनल नजर आए। जानें क्‍या रही इसकी वजह।

Loading ...

बिग बॉस 15 में जय भानुशाली को अब तक स्‍टेबल कंटेस्‍टेंट के तौर पर देखा जा रहा था। वह क‍िसी ग्रुप में शामिल हुए बिना और नॉम‍िनेशन की परवाह क‍िए ब‍िना अपना गेम खेल रहे थे। लेक‍िन हाल‍िया एपिसोड में छोटे पर्दे के इस ह‍िट फेस का एक नया ही चेहरा देखने को म‍िला जब जय भानुशाली बेहद इमोशनल हो गए। उनके सब्र का बांध टूट गया और उनकी आंखों से आंसू बह न‍िकले। दरअसल जय की ये हालत अपने परिवार को याद क‍रके थी और वह खासतौर पर बेटी तारा को याद करके बेहद इमोशनल नजर आए। तो क्‍या अब वह अपना गेम पहले की तरह खेलेंगे या कुछ बदल जाएगा। देखें ये र‍िपोर्ट।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।