लाइव टीवी

वो तो है अलबेला: कान्हा ने दिया सयूरी का साथ, अपनी मां के खिलाफ जाकर कही ये बात

Woh Toh Hai Albela spoiler Update Kanha goes AGAINST his mom for Sayuri
Updated May 19, 2022 | 19:49 IST

Woh Toh Hai Albela में आने वाले ऐपिसोड में आप देखेंगे कि कान्हा अपने वचन को निभाने के लिए बड़ा कदम उठाएगा। सयूरी के लिए वह अपनी मां के भी खिलाफ जाएगा।

Loading ...

Woh Toh Hai Albela टीवी शो में आने वाला है एक दिलचस्प मोड़ जब कान्हा को आप अपनी ही मां के खिलाफ जाते देखेंगे। बेशक ये शो का एक बड़ा ट्विस्ट होगा क्योंकि अभी तक को कान्हा अपनी मां का दुलारा बना ही नजर आ रहा था। वैसे कान्हा ने ये कदम सयूरी के लिए उठाया है। दरअसल शादी के बाद खाने की मेज पर कान्हा की मां सयूरी को ऐसा कुछ कह देती है कि वह नाराज हो जाता है। अब देखना ये है कि कान्हा आगे भी ऐसे रहता है या फिर कहानी में और कोई टर्न भी आता है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।