लाइव टीवी

Woh Toh Hai Albelaa में आएगा बड़ा मोड़, क्या कान्हा और सयूरी की होगी शादी

Woh Toh Hai Albelaa, Woh Toh Hai Albelaa twist spoiler will Kanha and Sayuri get married
Updated May 12, 2022 | 21:08 IST

वो तो है अलबेला में जल्द ही नया ट्रैक आने वाला है। वीडियो देखने के बाद सयूरी को झटका लगता है। कान्हा सयूरी को कहीं जाते हुए देखता है। प्लॉट से लग रहा है कि जल्द ही शो में कान्हा और सयूरी की शादी का ट्रैक शुरू होगा।

Loading ...

Woh Toh Hai Albelaa शो में नया मोड़ आएगा। फिलहाल सयूरी को वीडियो के बारे में पता लग चुका है और वह यह देखकर झटके में है कि लोग उसके किरदार के बारे में क्या बातें कर रहे हैं। इसी बीच कान्हा देखता है कि सयूरी कहीं जा रही और वह नकुल को बोलकर उसके पीछे जाता है। वह देखता है कि सयूरी बांध में कूदने जा रही है। वह उसे रोकता है। जब कान्हा बताता है कि उसने चीरू को सयूरी की देखभाल का वादा किया है। क्या सयूरी अब कान्हा के साथ शादी करने को तैयार होगी। दोनों परिवार क्या इसके लिए राजी होंगे। देखें ये रिपोर्ट। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।