लाइव टीवी

Sapna Choudhary Pic: पीला सूट पहनकर सपना चौधरी ने दिखाया देसी अवतार, हरियाणवी डांसर के दीवाने हुए फैंस

Updated May 06, 2021 | 21:02 IST |

Sapna Choudhary desi look Pics in yellow suit viral: जानी-मानी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी कोरोना की वजह से स्‍टेज प्रोग्राम्‍स नहीं कर रहीं लेकिन वह तस्‍वीरों से अपने फैंस का दिल बहला रही हैं।

Loading ...
sapna choudhary
1/ 5

मशहूर डांसर सपना चौधरी को आज कौन नही जानता। रोहतक में बेहद सामान्‍य से घर में पैदा हुईं सपना चौधरी ने अपनी मेहनत के बल पर जो मुकाम पाया है वो बहुत कम लोगों को नसीब हो पाता है। 

sapna choudhary
2/ 5

सपना चौधरी अब शादीशुदा हैं और एक बच्‍चे की मां हैं। वह स्‍टेज प्रोग्राम्‍स के अलावा गानों की एलबम और फ‍िल्‍मों में भी नजर आ चुकी हैं। वह बिग बॉस तक का सफर तय कर चुकी हैं। 

sapna choudhary
3/ 5

हाल ही में सपना चौधरी पीले रंग के सूट सलवार में नजर आईं तो फैंस की निगाहें उन पर थम गईं। दुपट्टा लहराकर सपना चौधरी ने ऐसे ऐसे पोज दिए कि फैंस खूब प्‍यार लुटाने लगे। 

sapna choudhary
5/ 5

सपना चौधरी की सोशल मीडिया फॉलोइंग जबरदस्‍त है और उन्‍हें कई लाख लोग फॉलो करते हैं। उनकी इन तस्‍वीरों को अब तक एक लाख से अधिक फैंस लाइक कर चुके हैं। 

Chandrayaan 3