लाइव टीवी

Ginger Kahwa Benefits : अदरक का कहवा इम्यूनिटी करे बूस्ट, कई मौसमी समस्याओं को करता है दूर

Updated Apr 22, 2022 | 22:02 IST

Ginger kahwa benefits : अदरक में कई औषधीय गुण छिपे होते हैं, जो शरीर की कई समस्याओं को दूर करने में प्रभावी हैं। इससे तैयार कहवा गले में सूजन, खराश और सर्दी-जुकाम से आराम दिलाने में प्रभावी हो सकता है।

Loading ...
ginger kahwa benefits
मुख्य बातें
  • अदरक का कहवा संक्रमण से करे बचाव
  • गले की खराश से दिलाए आराम अदरक का कहवा
  • खांसी-जुकाम करे दूर अदरक का कहवा

Ginger Kahwa Benefits : आयुर्वेद में अदरक का इस्तेमाल कई तरह की औषधी को तैयार करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा अदरक का इस्तेमाल घरेलू उपचार में भी काफी ज्यादा होता है। साथ ही लगभग हर भारतीय किचन में अदरक का इस्तेमाल तरह-तरह के डिशेज में किया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी अदरक का कहवा पिया है? जी हां, अदरक से भी कहवा तैयार किया जा सकता है, इसके सेवन से शरीर की कई बीमारियां दूर हो सकती हैं। दरअसल, अदरक में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो सर्दी-जुकाम, खांसी और सूजन को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा अदरक का कहवा पीने के कई स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं।

पढ़ें- सुबह खाली पेट मेथी का पानी पीने से होंगे कई चमत्कारी फायदे, जानें यहां

अदरक का कहवा पीने के फायदे

खांसी से दिलाए आराम

अदरक का कहवा पीने से खांसी की परेशानी दूर हो सकती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आपकी इम्यून पावर को बूस्ट करता है, जिसकी मदद से सर्दी-खांसी जैसी परेशानी दूर की जा सकती है।

संक्रमण के खतरे के करे कम

अदरक का कहवा पीने से संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है। अगर आप नियमित रूप से अदरक का कहवा पीते हैं, तो इससे मौसमी बीमारियां दूर हो सकती हैं। साथ ही यह संक्रमण की वजह से होने वाली अन्य समस्याएं जैसे- फ्लू और वायरल इंफेक्शन को दूर करने में प्रभावी हो सकता है।

गले की खराश करे दूर

अदरक का कहवा पीने से गले की खराश को कम किया जा सकता है। दरअसल, अदरक में एंटी-इंफ्लेंमेटरी गुण पाया जाता है, जो गले की सूजन को कम करके खराश से राहत दिलाने में प्रभावी है।

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)