लाइव टीवी

Cucumber Benefits: खीरे के बीज भी हैं फायदेमंद, बालों से लेकर स्किन तक में होगा फायदा

Updated Apr 28, 2022 | 16:07 IST

Cucumber Seeds: गर्मियों में खीरों का अपना अलग ही महत्व है लेकिन क्या आप जानते है जितना फायदेमंद खीरा है उससे कही ज्यादा असरदार खीरे का बीज है जो आपको कई समस्याओं से बचाता है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Benefits OF cucumber seeds
मुख्य बातें
  • खीरे का बीज घटाएगा आपका मोटापा
  • ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा के लिए खाएं खीरे का बीज
  • केवल खीरा ही नही बीज भी है फायदेमंद

Benefits Of Cucumber Seeds: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में लोग खीरा खाना ज्यादा पसंद करते है जिससे शरीर में ताजगी रहती है। लेकिन क्या आप जानते है खीरा के अलावा इसका बीज भी खाने से फायदा मिलता है। गर्मी के मौसम में खीरा हमारी डाइट में शामिल हो जाता है। वहीं खीरे के बीजों में एंटीऑक्सिडेंट, खनिज और फाइबर भरपूर मात्रा में मौजूद रहते है। ऐसे में खीरे के बीज का सेवन सेहत के साथ-साथ स्किन और बालों के लिए भी काफी लाभदायक होता है। आइए जानते है खीरे के बीज के फायदे।

ये भी पढ़ें: खीरे के बीज के भी हैं कई फायदे, वजन घटाने से लेकर इम्यून सिस्टम को रखता है मजबूत

खीरे के बीज में हैं ये गुण 

मुंह की बदबू से मिलेगा छुटकारा 

 लोगों के लिए सबसे पहला इंप्रेशन उनके दांत और मुंह से आने वाली बदबू है। खीरे के बीज एंटी-बैक्टीरियल तत्वों से भरपूर होते हैं जोकि पहला और सबसे बड़ा फायदा जिससे आपके मुंह की बदबू, दांतों की कैविटी और मसूड़ों में सूजन जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। खीरा खाने के साथ- साथ उसके बीज को फेंके नही इससे दांत और मसूड़े मजबूत बनते हैं।

बाल होंगे लम्बे और घने

लड़का हो या लड़की बालों से ही सबकी खूबसूरती निखरकर सामने आती है। और खीरे का बीज एकमात्र ऐसा विकल्प है जो आपके बालों को लंबे, घने और मजबूत बनाता है। खीरे के बीजों में मौजूद सल्फर कंटेंट बालों की हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है। इससे बाल झड़ने, डैंड्रफ और ड्रायनेस जैसी परेशानियां दूर होती है।

स्किन होगी ग्लोइंग

तीसरा फायदा यह है की खीरे का बीज आपकी स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाता है। जिससे आप लोगों के बीच तारीफ के काबिल बनते है। ऐसे में खीरे के बीजों का सेवन करने से त्वचा के दाग-धब्बे, झुर्रियां और फाइन लाइंस को खत्म करने में मदद मिलती है। इतना ही नही खीरे के बीज खाने से टैनिंग और सनबर्न की समस्या से भी राहत मिलती है।

ये भी पढ़ें: वजन कम करने में फायदेमंद है खीरे का पानी, जानें कुकुंबर ड‍िटॉक्‍स वॉटर बनाने का तरीका

वजन होता है कम

आज के समय में आकर्षक दिखना कौन नहीं चाहता ऐसे में खीरे का बीज आपको मोटापे जैसी गंभीर समस्या से बचाता है। ये कैलोरी फ्री होने के साथ-साथ फाइबर से भरपूर होते हैं। ऐसे में खीरे के बीज खाने से भूख कम लगती है और वजन तेजी से कम होने लगता है।