- पिछले 24 घंटे में जिन 40 मरीजों की मौत हुई है। उसमें सबसे ज्यादा मामले केरल से आए हैं।
- पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के मरीजों की संख्या 1247 से बढ़कर 2067 पहुंच गई है
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र और मिजोरम को पत्र लिखकर न केवल आगाह किया है।
Covid-19 Cases in India in Last 24 Hours Today,20 April 2022:: चौथी लहर की आशंका के बीच देश में कोविड-19 के केस एक बार फिर बढ़ने लगे है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में 65.75 फीसदी का इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के मरीजों की संख्या 1247 से बढ़कर 2067 पहुंच गई है (बुधवार सुबह 8 बजे तक)। इस दौरान 40 मरीजों की मौत भी हुई है। नए आंकड़ों के साथ देश में कोविड-19 संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 12,340 हो गई है।
ठीक होने की दर 98.67 फीसदी
एक दिन में कोविड-19 के 2,067 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,47,594 हो गई। इस दौरान कुल मृतकों संख्या बढ़कर 5,22,006 हो गई है। वहीं अगर मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर को देखा जाय तो वह 98.76 फीसदी पर है।
इसी तरह संक्रमण की दैनिक दर 0.49 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.38 प्रतिशत है। वहीं अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 186.90 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं।
Covid-19 :सरकार ले सकती है 2 हफ्ते में बड़ा फैसला, इस तरह से लगाई जाएगी वैक्सीन !
सबसे ज्यादा केरल में मौत
पिछले 24 घंटे में जिन 40 मरीजों की मौत हुई है। उसमें सबसे ज्यादा मामले केरल के है। इस दौरान केरल के 34, महाराष्ट्र के तीन और उत्तर प्रदेश, मिजोरम तथा नगालैंड के एक-एक मरीज की मौत हुई हैं। वह अब तक कुल मृतकों की संख्या देखी जाय तो महाराष्ट्र में 1,47,830, केरल में 68,649, कर्नाटक में 40,057, तमिलनाडु में 38,025, दिल्ली में 26,160, उत्तर प्रदेश में 23,502 और पश्चिम बंगाल में 21,200 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
स्वास्थाय मंत्रालय ने 4 राज्यों को अलर्ट किया
इस बीच कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र और मिजोरम को पत्र लिखकर न केवल आगाह किया है, बल्कि उन्हें संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सुरक्षा उपाय और निगरानी बढ़ाने को कहा है। वहीं सरकार एक और कदम पर फैसला कर सकती है। इसके तहत केंद्र सरकार बूस्टर डोज को लेकर, अगले दो हफ्तों में बड़ा फैसला कर सकती है। जिसमें एंटीबॉडीज बढ़ाने के लिए मिक्स एंड मैच (Mix and Match) वैक्सीन डोज दी जा सकती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)