लाइव टीवी

Gulab Jamun Recepie Video: घर पर बनाएं बाजार जैसे सूजी के गुलाब जामुन, देखें आसान विधि

Updated Apr 04, 2020 | 11:48 IST |

Gulab Jamun Recepie Video: लॉकडाउन के दौरान घर में बैठे बोर हो रहे हैं तो सूजी के गुलाब जामुन बनाकर घर वालों को खुश कर सकते हैं। मावा के बिना इस बार नए तरीके गुलाब जामुन बनाने के लिए वीडियो देख सकते हैं।

Loading ...

लॉकडाउन के दौरान सभी लोग अपने घर में हैं। वहीं कुकिंग के शौकीन लोग कुछ नया करना चाहते हैं तो सूजी के गुलाब जामुन बनाकर घर के सभी लोगों को खुश कर सकते हैं। बहुत ही कम सामाग्री में आसान तरह से गुलाब जामुन बनाए जा सकते हैं। सूजी को पीस कर, दो कटोरी चीनी, दूध, देसी घी की मदद से गुलाब जामुन बनाए। सूजी के गुलाब जामुन थोड़े सख्त हो जाते हैं। इन्हें मुलायम करने के लिए चाश्नी में 5 से 8 मिनट तक के लिए डाल देना चाहिए। इस वीडियो को देखकर सूजी के गुलाब जामुन बनाना सीख सकते हैं।