Navratri Special Snacks Recipe: नवरात्रि के व्रत नौ दिनों तक चलते हैं और आप व्रत के खाने के अलावा कुछ नहीं खाते हैं, ऐसे में व्रत की अलग रेसिपी अपनाने से आप खुद को और बाकी लोगों को खुश कर सकते हैं। व्रत के दिनों लोगों का कुछ नया खाने का मन करता है और ऐसे में बाहर का खाना नहीं खाया जाता है। लेकिन आप व्रत की नई-नई रेसिपी भी अपना सकते हैं और अपने घर में सबको खिला सकते हैं। इसमें आपको साबूदाना, आलू और मूंगफली की जरूरत पड़ेगी जिससे आप टेस्टी स्नैक्स बना सकते हैं। इन तीनों चीजों को मिलाकर आप व्रत के चीले बना सकते हैं और ये खाने में बेहद टेस्टी लगते हैं। व्रत के चीले बनाने की रेसिपी आप यहां देख सकते हैं।