लाइव टीवी

खालिस्‍तान समर्थक 2 आतंकी दिल्‍ली में गिरफ्तार, पंजाब में लहराया था खालिस्‍तानी झंडा

Updated Aug 30, 2020 | 11:37 IST

Khalistan terror outfit news: खालिस्‍तान समर्थक दो आतंकियों को दिल्‍ली में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पंजाब में खालिस्‍तानी झंडा फहराया था।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
खालिस्‍तान समर्थक 2 आतंकी दिल्‍ली में गिरफ्तार, पंजाब में लहराया था खालिस्‍तानी झंडा
मुख्य बातें
  • दिल्ली में दो खालिस्‍तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है
  • उन पर पंजाब में खालिस्‍तान का झंडा फहराने का आरोप है
  • ये आतंकी प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस से भी जुड़े रहे हैं

नई दिल्‍ली : राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में खालिस्तान समर्थक दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने पंजाब में स्‍वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्‍या पर खालिस्‍तान के झंडे लहराए थे और उनके संबंध प्रतिबंधित संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' से भी हैं। ये दोनों विदेश भागने की फिराक में थे, जब दिल्‍ली में इन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया।

दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल के अनुसार, खालिस्‍तान जिंदाबाद फोर्स के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनकी पहचान इंद्रजीत गिल और जसपाल सिंह के तौर पर की गई है। पुलिस के मुताबिक, इन दोनों ने पंजाब के मोगा जिला स्थित जिला कलेक्‍ट्रेट पर स्‍वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्‍या पर खालिस्तानी झंडा फहराया था। ये लोग प्रतिबंधित संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' से भी जुड़े रहे हैं।

सतर्क हैं एजेंसियां

कुछ दिन पहले एक अलर्ट में कहा गया था कि स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्‍ली में लाल किले या किसी भी जगह सरकारी दफ्तर पर झंडा फहराने पर खालिस्‍तान समर्थित संगठनों की ओर से इनाम का ऐलान किया गया है। इसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सतर्कता बरत रही थीं। जिन दो खालिस्‍तान समर्थक आतंकियों को गिरफ्तार किया था, उनके बारे में बताया जा रहा है कि वे विदेश भागने की फिराक में थे।

दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने दोनों आतंकियों को करनाल रोड से गिरफ्तार किया। दोनों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। इस बीच ऐसी भी सूचना है कि खालिस्‍तान समर्थक विदेशी समूहों की सक्रियता सोशल मीडिया पर बढ़ रही है और इसके जरिये युवाओं को बरगलाया जा रहा है। सूचना एजेंसियां इसे देखते हुए खास सतर्कता बरत रही हैं और जिन युवाओं को झांसे में लेने का प्रयास किया जा रहा है, उनकी काउंसलिंग कर उन्‍हें मुख्‍य धारा में शामिल किया जा रहा है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।