नई दिल्ली: दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में सोमवार को मौसम गर्म और शुष्क बना रहेगा। हालांकि बंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। देश के उत्तरी क्षेत्रों के मौसम का ज़िक्र करें तो इस समय उत्तरी जम्मू कश्मीर के पास एक पश्चिमी विक्षोभ पहुँच गया है।
दिल्ली में आज के मौसम में भी कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। शनिवार की ही तरह मौसम शुष्क रहेगा। बारिश के दूर-दूर तक कहीं कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। तापमान की बात की जाए तो दिल्ली एनसीआर में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की संभावना है जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक रहने की संभावना है।
दिल्ली एनसीआर में बारिश के आसार जीरो फीसदी बताए जा रहे हैं। वहीं वातावरण में 40 फीसदी तक नमी बरकरार रह सकती है जिससे उमस काफी रहेगी। हवा की रफ्तार 16 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। मौसम संबंधी जानकारी देने वाले वेबसाइट स्काईमेट की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा।
स्काईमेट डॉट कॉम के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का यह सिस्टम बहुत प्रभावी नहीं है जिससे पर्वतीय राज्यों में विशेष हलचल के आसार नहीं हैं हालांकि आंशिक बादल छाने और उत्तराखंड में एक-दो स्थानों पर बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही है। इसके अलावा मैदानी भागों में लगातार चल रही शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से दिल्ली और आसपास के शहरों के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क और बेहद गर्म बना रहेगा।