Big News, 03 August 2020 :देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 लाख के पार पहुंच गई है,संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी 38,135 हो गई है वहीं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन की तैयारियां जोरों पर है। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भी तैयारियों को लेकर अहम जानकारियां मीडिया के साथ शेयर कीं उधर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। सोने और चांदी की कीमत भी लगातार बढ़ती जा रही है वहीं बीसीसीआई ने एक नया फरमान जारी किया है और भी कई अन्य बड़ी खबरें हैं,यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 03 अगस्त) के प्रमुख समाचार:-
देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 18 लाख के पार, अब तक 38,135 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 18 लाख के पर पहुंच गई जबकि इस महामारी से अब तक 38,135 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के संक्रमण के दायरे में देश के हाई-प्रोफाइल नेता आ गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा एवं तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। पूरी खबर पढ़ें-
राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने कहा- 'भारत के भूगोल का प्रत्येक हिस्सा 5 अगस्त को अयोध्या में होगा
अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन का शुभ समय बेहद करीब आ गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखेंगे, इसको लेकर अयोध्या में खासी तैयारियां हो रही हैं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को खुद अयोध्या जाकर वहां तैयारियों का जायजा लिया, वहीं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भी तैयारियों के बावत एक प्रेस कांफ्रेस कर अहम जानकारियां मीडिया के साथ साझा कीं। पढ़ें पूरी खबर
शशि थरूर ने अमित शाह के प्राइवेट अस्पताल में एडमिट होने पर पूछा सवाल, ट्वीट कर AIIMS ना जाने का पूछा कारण
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी बीमारी को लेकर ट्वीट किया था और फिर गुरुग्राम के निजी अस्पताल मेदांता में भर्ती हो गए थे वहीं अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को प्राइवेट अस्पताल मेदांता में भर्ती कराए जाने पर सवाल उठाया है। पढ़ें पूरी खबर
Ram Mandir : भूमिपूजन के साथ ही खत्म होगा 166 साल पुराना विवाद, जानिए वर्ष 1853 से लेकर अब तक कब क्या हुआ
भगवान हनुमान को अयोध्या और राम भक्तों का रक्षक कहा जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बुधवार को भूमिपूजन के लिए अयोध्या आएंगे, तो सबसे पहले हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। हनुमान गढ़ी मंदिर के मुख्य पुजारी महंत राजू दास के अनुसार, भूमिपूजन के लिए जाने से पहले प्रधानमंत्री हनुमान गढ़ी मंदिर में करीब 07 मिनट तक पूजा-अर्चना करेंगे। उनके लिए यहां एक विशेष पूजा की व्यवस्था की गई है। पढे़ं पूरी खबर
सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड से पहले सर्च की थी दर्दरहित मौत, मुंबई पुलिस कमिश्नर ने किया खुलासा
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने एक्टर के निधन को लेकर बयान जारी किया है। मुंबई पुलिस कमिशनर परम बीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी जांच के बारे में जानकारी दी और बताया कि इस मामले में करीब 56 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। पूरी खबर पढ़ें
मैं हिंदुओं को सबक सिखाना चाहता था, उमर खालिद ने कहा था हमारा धर्म खतरे में है- ताहिर हुसैन
दिल्ली दंगों को लेकर आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन ने पुलिस पूछताछ में बड़ा कबूलनामा किया है। ताहिर ने संभवत: पहली बार यह स्वीकार किया है कि वह इसी साल फरवरी माह के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा में ना केवल शामिल था बल्कि उसने योजनाबद्ध तरीके से पूरी प्लानिंग की थी। ताहिर ने कबूल किया है कि वह राजनीतिक पावर का इस्तेमाल हिंदुओं को सबक सिखाने के लिए करना चाहता था। ताहिर ने कहा कि उसके पास पैसे की कोई कमी नहीं थी। दिल्ली पुलिस उसने कहा कि ताहिर हुसैन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान कुछ बड़ा करना चाहता था। पूरी खबर पढ़ें-
Gold Price Today, 03 August: सोना-चांदी में फिर उछाल, जानिए अपने शहर के 24 कैरेट, 22 कैरेट का ताजा भाव
सोमवार (03 अगस्त) को सोने की कीमत में लगातार चौथे कारोबारी दिन बढ़ोतरी हुई है। जबकि चांदी की कीमत में लगातार दूसरे दिन बड़ी उछाल हुई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सोमवार को सोने की कीमत 185 रुपए बढ़कर 54,678 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को इसकी कीमत 54,493 प्रति 10 ग्राम थी। वहीं चांदी की कीमत 1,672 रुपए बढ़कर 66,742 रुपए प्रति किलो हो गई। पूरी खबर पढ़ें-
अब संभल जाएं उम्र की धोखाधड़ी करने वाले खिलाड़ी, बीसीसीआई ने किया इस सजा का ऐलान
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को कहा कि वह उन पंजीकृत खिलाड़ियों को सजा नहीं देगा जो उम्र की धोखाधड़ी की स्वैच्छिक घोषणा करेंगे लेकिन अगर किसी को ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे दो साल के निलंबन की सजा दी जाएगी। यह नियम 2020-2021 सत्र से बोर्ड के आयु वर्ग टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी क्रिकेटरों पर लागू होंगे। पढे़ं पूरी खबर-