लाइव टीवी

शशि थरूर ने अमित शाह के प्राइवेट अस्पताल में एडमिट होने पर पूछा सवाल, ट्वीट कर  AIIMS ना जाने का पूछा कारण

Updated Aug 03, 2020 | 18:27 IST

Shashi Tharoor raise question to Amit Shah:पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कोरोना संक्रमित पाए गए देश के गृह मंत्री अमित शाह को प्राइवेट अस्पताल मेदांता में भर्ती कराए जाने पर सवाल पूछा है।

Loading ...
थरूर ने गृह मंत्री शाह के प्राइवेट अस्‍पताल में भर्ती होने पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वे दिल्ली के प्रमुख अस्पताल एम्स में भर्ती क्‍यों नहीं हुए

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं।कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं। गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी बीमारी को लेकर ट्वीट किया था और फिर गुरुग्राम के निजी अस्पताल मेदांता में भर्ती हो गए थे वहीं अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को प्राइवेट अस्पताल मेदांता में भर्ती कराए जाने पर सवाल उठाया है।

थरूर ने कहा है, 'सार्वजनिक संस्थानों को शक्तिशाली करने की जरूरत है क्‍योंकि ये जनता के विश्वास को प्रेरित करते है।' थरूर ने गृह मंत्री शाह के प्राइवेट अस्‍पताल में भर्ती होने पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वे दिल्ली के प्रमुख अस्पताल एम्स (AIIMS) में भर्ती क्‍यों नहीं हुए। थरूर ने ट्वीट में लिखा है कि आश्चर्य है कि बीमार होने पर हमारे गृह मंत्री ने एम्स (AIIMS) में नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्य के एक निजी अस्पताल को कैसे चुना? 

बताया जा रहा है कि अमित शाह पर शशि थरूर के ट्वीट के कुछ मिनटों बाद ही ट्वीटर पर #AIIMS ट्रेंड करने लगा, कुछ यूजर्स ने कहा कि AIIMS का निर्माण नेहरू की सरकार के दौरान हुआ था तो वहीं कुछ लोगों ने एम्स की हिस्ट्री का जिक्र किया तो किसी ने यहां के इलाज की गुणवत्ता का जिक्र किया।

देश में करोना के केस तेजी से सामने आ रहे हैं अभी गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनके मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और दोनों अपना इलाज करा रहे हैं। 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।