लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar, 15 अगस्त का हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Aug 15, 2020 | 20:07 IST

Hindi Samachar, News, 15 अगस्त 2020: देश 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि देश का आत्मनिर्भर बनाने में सबका योगदान जरूरी है। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें:-

Loading ...
15 अगस्त की बड़ी और प्रमुख खबरें

15 August news: 74वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया में देश का महत्व तभी बढ़ेगा जब हर एक देशवासी आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। इसके साथ ही कोरोना वायरस की बढ़ती संख्या डरा रही है।    यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 15 अगस्त) के प्रमुख समाचार:-

एमएस धोनी ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान 

महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरकार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान शनिवार को इन्स्टाग्राम पोस्ट के जरिए कर दिया। धोनी ने इन्स्टाग्राम पर लिखा। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। आज 19:29 के बाद से मुझे रिटार्यड माना जाए। पढ़ें पूरी खबर

लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी का सातवीं बार संबोधन, सात बातों पर दिया जोर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से पूरे देश को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए भारत के विकास और भविष्य के लिए कई सारी घोषणाएं भी कीं। यहां पढ़ें उनका आज का भाषण हू-ब-हू। पढ़ें पूरी खबर


लड़कियों की शादी की न्यूनतम आयु पर पुनर्विचार कर रही सरकार, किया समिति का गठन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से अपने भाषण में कहा कि सरकार ने भारत में लड़कियों की शादी के लिए न्यूनतम आयु पर पुनर्विचार करने के लिए एक समिति का गठन किया है। पीएम मोदी ने कहा, 'हमने अपनी बेटियों की शादी के लिए न्यूनतम आयु पर पुनर्विचार करने के लिए समिति का गठन किया है। समिति की रिपोर्ट को प्रस्तुत करने के बाद हम उचित निर्णय लेंगे।' पढ़ें पूरी खबर

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 65 हजार केस आए सामने, तमिलनाडू, महाराष्ट्र और यूपी में मामले बढ़े


भारत में कोरोना वायरस के मामलों में फिलहाल कमी नजर होती हुई नजर नहीं आ रही है और मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में 65 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। दिल्ली जैसे राज्यों में जहां कोरोना काफी हद तक नियंत्रण  में दिख रहा है वहीं तमिलनाडु, महाराष्ट्र और यूपी में लगातार मामले बढ़ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

 मंत्री व पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की दोनों किडनी फेल, कोरोना का चल रहा है इलाज

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी किडनी फेल हो गई हैं और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें लखनऊ में भर्ती कराया गया था लेकिन शुक्रवार रात उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया। उनकी तबीयत अभी भी गंभीर बनी हुई है। पढ़ें पूरी खबर

सुशांत सिंह राजपूत केस में नया सस्‍पेंस, वकील का दावा- पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में नहीं लिखा है मौत का वक्‍त

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की मौत मामले में सस्‍पेंस बढ़ता जा रहा है। महाराष्‍ट्र और बिहार पुलिस की अलग-अलग जांच और अब सीबीआई को जांच सौंपे जाने के बाद भी इस मामले में अब तक कुछ ठोस निकलकर सामने नहीं आया है। इस बीच सुशांत सिंह के पिता के वकील ने कहा है कि अभिनेता की मौत के समय का जिक्र पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में नहीं है, जिससे कई सवाल खड़े होते हैं। पढ़ें पूरी खबर

राणा कपूर की पत्नी 16 कंपनियों की मालकिन , ई़डी ने दाखिल किया आरोपपत्र


प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 3,700 करोड़ रुपये के कथित यस बैंक धोखाधड़ी मामले की जांच करते हुए कहा है कि राणा कपूर की पत्नी बिंदु कपूर 16 कंपनियों की मालकिन हैं। ईडी द्वारा 13 जुलाई को मुंबई में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत में दायर किए पूरक आरोपपत्र (चार्जशीट) में यह खुलासा हुआ है, जिसमें 11 अन्य आरोपियों के नाम भी शामिल हैं। ईडी ने दावा किया कि राणा कपूर ही वह व्यक्ति हैं, जो कंपनी के मामलों को संभालते थे और उन्हें अंतिम निर्णय लेने का अधिकार था। पढ़ें पूरी खबर

सुशांत की मौत के 2 महीने बाद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर की वापसी, शेयर किया ये पोस्ट

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से अधिक हो गए हैं। उन्होंने 14 जून को मुंबई में अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी। उनकी मौत के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म और गुटबाजी को लेकर बहस छिड़ गई है। सुशांत के फैंस सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर स्टार किड्स समेत फिल्ममेकर करण जौहर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लगातार ट्रोल होने की वजह से करण ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। उन्होंने अपने वैरिफाइड अकाउंट पर आखिरी पोस्ट सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए किया था।  पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।