22 August News: पाकिस्तान ने एक तरह से मान लिया है कि दाऊद इब्राहिम उसके ही देश में है। इसके साथ कोरोना वायरस के मामले 70 हजार के आंकड़े को पार कर गए। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली जिसमें आईएस के आतंकी अबु यूसुफ को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही सुशांक सिंह राजपूत केस में जांच शुरू हो चुकी है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 22 अगस्त) के प्रमुख समाचार:-
पाकिस्तान में ही है दाऊद इब्राहिम, हाफिज सईद-मसूद अजहर आतंकियों की लिस्ट में नाम शामिल
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा जारी नई सूची के अनुपालन में पाकिस्तान 88 नेताओं और आतंकवादी समूहों के सदस्यों पर अधिक प्रतिबंध लगाता है। जमात-उद-दावा के हाफिज सईद अहमद, जैश के मोहम्मद के मोहम्मद मसूद अजहर और जकीउर रहमान लखवी सूची में हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) द्वारा जारी की गई सूची में दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों के नाम भी शामिल हैं। इससे पता चलता है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है और पाकिस्तान सरकार ने ये कुबूल कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना की चपेट में 70 हजार लोग, रोजाना 900 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 70 हजार मामले बीते 24 घंटों में सामने आए हैं, जबकि रोजाना 900 से अधिक लोगों की जान इस घातक संक्रमण की चपेट में आकर जा रही है। इस बीच कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है और एक दिन में रिकॉर्ड 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है। पढ़ें पूरी खबर
ISIS कमांडरों के संपर्क में था दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया आतंकी, 15 अगस्त को थी हमले की योजना
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने धौला कुआं के पास मुठभेड़ के बाद आईईडी के साथ एक आईएसआईएस (ISIS) ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया। इसे 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद पकड़े गए आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकवादी ने दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में आतंकी हमले की योजना बनाई थी। पढ़ें पूरी खबर
सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से CBI ने की पूछताछ, मुंबई पुलिस को लेकर हुआ खुलासा
सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच अब सीबीआई द्वारा की जा रही है। इस बीच इस केस में एक के बाद एक नए चीजें सामने आ रही हैं या कहें कि नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सीबीआई के अधिकारियों ने सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की है। डॉक्टरों से पूछा गया कि पोस्टमार्टम जल्दी में क्यों किया गया, तो उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा। पढ़ें पूरी खबर
देश के 10 सबसे गंदे शहरों में 6 बिहार के, लालू ने नतीश पर किया तंज, 'हमें दोष नहीं दोगे?'
देश में स्वच्छता को लेकर करवाए गए सर्वेक्षण की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें बिहार के छह शहरों को देश के 10 सबसे गंदे शहरों की सूची में रखा गया है। इसे लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ही अंदाज में सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर तंज किया। पढ़ें पूरी खबर
वाराणसी की हरी मिर्ची और बदायूं का बाजरा इतराएगा, यूपी सरकार की पहल को कृषि मंत्रालय ने दिखाई हरी झंडी
एक जिला, एक उत्पाद (ओडीओपी) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पसंदीदा और प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना है। इसी की तर्ज पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने हाल ही में खेतीबाड़ी से संबंधित उत्पादों के ओडीओपी की घोषणा की है।इस सूची में प्रदेश के 45 जिले शामिल हैं। योजना सफल रही तो प्रदेश के लाखों किसानों के हित में यह मील का पत्थर साबित होगी। पढ़ें पूरी खबर
IPL 2020: क्यों टीम से अलग दुबई पहुंचे आरसीबी के कप्तान विराट कोहली?
आईपीएल 2020 में भाग लेने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम शुक्रवार रात दुबई पहुंची। एक तरफ जहां टीम के अधिकांश सदस्यों ने बेंगलोर से दुबई के लिए विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट पकड़ी लेकिन कप्तान विराट कोहली टीम के साथ नहीं थे और उन्होंने दुबई का सफर चार्टर्ड फ्लाइट से पूरा किया। हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा था कि विराट कोहली टीम के अन्य सदस्यों के साथ दुबई क्यों नहीं गए। ऐसे में अब इसकी वजह का खुलासा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर
गणेश चतुर्थी की बधाई देने पर ट्रोल हुए करण जौहर, यूजर्स ने लिखा-'बप्पा खत्म करें बॉलीवुड की गंदगी'
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद करण जौहर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। ट्रोलिंग से परेशान करण जौहर सोशल मीडिया से दूर हो गए थे। अब करण ने गणेश चतुर्थी की फैंस को शुभकामनाएं दी हैं। फिल्म मेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर गणपति बप्पा की फोटो शेयर कर शुभकामनाएं दी है। करण ने इसके साथ लिखा- 'भगवान गणेश आपकी सभी बुराइयों से रक्षा करें। आप केवल प्रेम फैलाएं। पढ़ें पूरी खबर