नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव की मतगणना जारी है। गुपकर घोषणा पत्र गठबंधन (PAGD) भाजपा से आगे दिख रहा है। सरकार से वार्ता के लिए केंद्र के पत्र पर किसान बुधवार को फैसला करेंगे। वहीं शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा है कि अगले साल फरवरी तक बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी, परीक्षा कार्यक्रम पर फैसला बाद में लिया जाएगा। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 22 दिसंबर) के प्रमुख समाचार :
J&K DDC Election Results: घाटी में चार जगहों पर 'कमल' खिला, अनंतनाग और कुपवाड़ा में बीजेपी आगे
जम्मू कश्मीर के जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए मतगणना का काम जारी है। डीडीसी की 280 सीटों के लिए चुनाव में कुल 4181 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला होगा। डीडीसी चुनाव 28 नवंबर से 19 दिसंबर तक आठ चरणों में संपन्न हुआ। पढ़ें पूरी खबर
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का बयान, जनवरी- फरवरी में नहीं होगी बोर्ड परीक्षा
बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक शिक्षकों से सीधी चर्चा की। उनसे बोर्ड परीक्षा के बारे में शिक्षकों ने सीधा सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अगले साल जनवरी और फरवरी में बोर्ड परीक्षा नहीं कराई जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
ब्रिटिश सांसदों को लिख रहे किसान- ब्रिटेन के PM को भारत आने से रोकें, पहले पूरी हों हमारी मांगें
किसान नेता कुलवंत सिंह संधू ने सिंघू बॉर्डर से बताया है कि आज पंजाब के 32 किसान संगठनों की बैठक हुई और उसमें ये फैसला किया गया कि केंद्र सरकार की चिट्ठी पर कल की बैठक में फैसला लिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
गिरफ्तारी और फिर जमानत के बाद सुरेश रैना की टीम ने जारी किया बयान
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को जमानत मिल गई है। गौरतलब है कि सुरेश रैना, गायक गुरू रंधावा और सुसैन खान को मुंबई एयरपोर्ट के करीब एक नाइटक्लब में छापेमारी के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पढ़ें पूरी खबर
सिंगर गुरु रंधावा और सुजैन खान गिरफ्तार, इस मामले में मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस
पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मुंबई एयरपोर्ट के करीब स्थित ड्रेगन फ्लाई क्लब में पुलिस ने रेड मारी जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान को भी मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया। हालांकि बाद में दोनों को जमानत मिल गई। पढ़ें पूरी खबर
25 से 31 दिसंबर तक कई दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम जल्द निपटा लें
वर्ष 2020 खत्म होने वाला है। इस साल के चंद दिन बचे हैं। लोग नए साल के स्वागत की तैयारी में जुटे गए हैं। छुट्टियां मनाने के लिए पसंदीदा स्थानों की तलाश कर रहे हैं। इस बीच बैंकों के काम भी निपटना जरूरी है। पढ़ें पूरी खबर
UK वाला कोरोना वायरस चीन वाले वायरस से ज्यादा खतरनाक, 'यह सुपर स्प्रेडर है'
कोरोना महामारी को रोकने के लिए दुनिया की सभी सरकारें कोशिश कर रही हैं। लेकिन यह वायरस अब अपने रूप को बदल चुका है। कोरोना वायरस की संरचना में जो नया बदलाव हुआ है उसकी वजह से संक्रमण की रफ्तार में इजाफा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर