नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर साढ़े चार लाख से अधिक हो गया है, जबकि संक्रमण से 14 हजार से अधिक लोग दम तोड़ चुके हैं, पूर्वी लद्दाख में नियंत्रण रेखा पर भारत-चीन तनाव के बीच अब कहा जा रहा है कि चीनी सैनिक गलवान घाटी में पीछे की तरफ लौट गए हैं वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है, यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी खबरों के बारे में-
Coronavirus News Updates: देश में कोरोना के 4,73,000 से अधिक मामले, मौत का आंकड़ा 15 हजार के पास
कोरोना के मामले दिन प्रतिदन देश में नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। भारत में अभी तक 4,73,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 14,894 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं दुनिया के आंकड़ों की बात करें तो यह संख्या करीब एक करोड़ के पास पहुंच गई है। भारत सरकार तथा राज्य सरकारों की तरफ से वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं। पढ़ें अपडेट्स-
भारत-चीन तनातनी के बीच रिपोर्ट में दावा, 'गलवान घाटी में पीछे हट गए हैं चीनी सैनिक'
पूर्वी लद्दाख में नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत-चीन तनाव के बीच अब कहा जा रहा है कि चीनी सैनिक गलवान घाटी में पीछे की तरफ लौट गए हैं। बताया जा रहा है कि 22 जुलाई को भारत और चीन के बीच सैन्य अधिकारियों की जो बातचीत हुई थी, चीन ने उसमें अपने सैनिकों के पीछे तरफ लौटने का आश्वासन दिया था और यह कदम उसी के तहत उठाया गया है। पढ़ें पूरी खबर-
CBSE Board exam cancelled: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा रद्द,12वीं के छात्रों के पास होगा विकल्प
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है जबकि 12वीं बोर्ड के छात्रों के लिए बाद में परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विकल्प रखा है। सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच प्रस्तावित बोर्ड की परीक्षाएं अब नहीं होंगी। सरकार ने 12वीं कक्षा के छात्रों को बाद में परीक्षा में बैठने का विकल्प दिया है। पढ़ें पूरी खबर-
आतंकियों का हमदर्द पाकिस्तान! इमरान खान ने ओसामा बिन लादेन को बताया 'शहीद'
आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की पोल कई बार खुल चुकी है। आतंकियों से उसकी हमदर्दी भी जाहिर रही है और अब एक बार फिर इसका खुलासा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के एक बयान से होता है, जिसमें उन्होंने अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 को जघन्य आतंकी वारदात की साजिश रचने वाले अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को शहीद बता दिया है और यह उन्होंने पाकिस्तान की संसद में बोला। पढ़ें पूरी खबर-
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा भारत हमको वीजा भेजे, BCCI बोला- 'आतंकवाद खत्म करने की गारंटी दोगे?'
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता भी उतनी ही पुरानी है जितनी कि राजनीतिक टक्कर। पाकिस्तान कभी अपनी हरकतों से बाज आता नहीं और भारत हर बार पाकिस्तान को करारा जवाब देता है। फिर चाहे वो मैदान पर हो, या फिर सीमा पर। ताजा मामला क्रिकेट से जुड़ा है जहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को मुंहतोड़ जवाब देते हुए आइना दिखाया है। पढ़ें पूरी खबर-
Suicide Case Update: सुशांत सिंह राजपूत के ट्विटर पर पुलिस को हुआ शक? लेटर लिख मांगा 6 महीने का रिकार्ड
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस लगातार जांच कर रही है। 14 जून को सुशांत ने अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगाकर जान दे दी थी। इसके बाद कूपर अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम हुआ और उनके ऑर्गन जे.जे. हॉस्पिटल भेजे गए थे। 24 जून को सुशांत की फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिली है। इसमें सामने आया है कि फंदा लगाते वक्त दम घुटने की वजह से उनका निधन हो गया था। पढ़ें पूरी खबर-
India China Tension: चीन की सोशल आर्मी को भारतीयों ने किया ट्रोल, लोग बोले- गोलगप्पे खाओगे?
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों और भारतीय सैनिकों की झड़प में हुई 20 जवानों की शहादत के बाद दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। चीन के खिलाफ देशभर में विरोध हो रहा है। इस बीच चीन को अब सोशल मीडिया में भी ट्रोल किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर-