27 August News: सुप्रीम कोर्ट ने मुहर्रम जुलूस निकाले जाने की इजाजत नहीं दी है तो नीट-जेईई एग्जाम पर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने विपक्षी दलों से बेवजह राजनीति नहीं करने की अपील की है। वहीं देश में कोरोना के मामलों की संख्या 33 लाख से ऊपर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 75 हजार केस दर्ज किए गए। इसके अलावा सुशांत सिंह केस में सनसनीखेज जानकारियां सामने आ रही हैं। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (गुरुवार, 27 अगस्त) के प्रमुख समाचार:-
Muharram Julus Permission: मुहर्रम जुलूस को 'सुप्रीम' ना, 'ऐसे तो अराजकता फैल जाएगी'
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को देश भर में मुहर्रम जुलूस निकालने की अनुमति को अस्वीकार कर दिया और लखनऊ स्थित याचिकाकर्ता को अपनी याचिका के साथ इलाहाबाद उच्च न्यायालय के समक्ष स्थानांतरित करने के लिए कहा।शीर्ष अदालत ने कहा कि यह पूरे देश के लिए एक सामान्य आदेश कैसे पारित कर सकता है। पढ़ें पूरी खबर
NEET- JEE Exam 2020: 'नीट-जेईई एग्जाम पर विपक्षी दल ना करें राजनीति, परीक्षा चाहते हैं छात्र'
नीट और जेईई एग्जाम पर विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है। बुधवार को ममता बनर्जी ने सभी राज्य सरकारों से अपील किया कि वो परीक्षा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करें। लेकिन इस बीच मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच छात्रों की सुरक्षा और करियर दोनों महत्वपूर्ण है। इन परीक्षाओं को पहले भी दो बार टाला गया था। लेकिन ज्यादातर छात्र और अभिभावक चाहते हैं कि परीक्षा निर्धारित समय पर संपन्न कराया जाए। पढ़ें पूरी खबर
रिकार्ड 75 हजार केस के साथ कुल आंकड़ा 33 लाख के पार, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुजर भी पॉजिटिव
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बीते 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 75 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण का आंकड़ा 33 लाख को पार कर चुका है। वहीं मृतकों का आंकड़ा देश में 60 हजार को पार कर चुका है। पढ़ें पूरी खबर
"आत्मनिर्भर भारत" पर PM Modi ने कई अहम एलान किए, कहा..कई तरह की बेड़ियों से आजाद हुआ रक्षा क्षेत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आत्मनिर्भर भारत डिफेंस इंडस्ट्री के वेबिनार को संबोधित किया इस दौरान पीएम ने कहा, रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देने, नई प्रौद्योगिकी के विकास और रक्षा क्षेत्र में निजी कंपनियों को बड़ी भूमिका देने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं और भारतीय रक्षा उद्योग को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से कुछ रक्षा उपकरणों पर आयात प्रतिबंध भी लगाया गया है। पढ़ें पूरी खबर
विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान- लद्दाख की स्थिति 1962 के संघर्ष के बाद ‘सबसे गंभीर’
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि चीन के साथ सीमा विवाद का समाधान सभी समझौतों एवं सहमतियों का सम्मान करते हुए और एकतरफा ढंग से यथास्थिति में बदलाव का प्रयास किये बिना ही प्रतिपादित किया जाना चाहिए । उन्होंने इस मुद्दे पर भारत का रूख स्पष्ट किया। जयशंकर ने लद्दाख की स्थिति को 1962 के संघर्ष के बाद ‘सबसे गंभीर’ बताया और कहा कि दोनों पक्षों की ओर से वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अभी तैनात सुरक्षा बलों की संख्या भी ‘अभूतपूर्व’ है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी सीमा स्थितियों का समाधान कूटनीति के जरिये हुआ। पढ़ें पूरी खबर
जीएसटी काउंसिल की 41वीं बैठक: वित्त मंत्री ने कहा- राज्यों की क्षतिपूर्ति के लिए दो विकल्प, VIDEO
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 41वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई। जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद राजस्व सचिव ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह पर बहुत बुरा असर पड़ा है। राजस्व सचिव ने कहा कि महान्यायवादी ने यह राय दी है कि जीएसटी संग्रह में आने वाली कमी की भरपाई भारत की संचित निधि से नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में जीएसटी संग्रह में 2.35 लाख करोड़ रुपए की कमी रही है, इसमें से केवल 97,000 करोड़ रुपए की कमी का कारण जीएसटी क्रियान्वयन है। शेष कमी का कारण महामारी है। पढ़ें पूरी खबर
अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने गए भारतीय खिलाड़ी सात्विक साईराज कोरोना पॉजिटिव
कोरोना वायरस का कहर देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है। तमाम क्षेत्रों की बड़ी हस्तियां भी इस वायरस की चपेट में आई हैं और खेल जगत भी इससे अछूता नहीं रहा है। ताजा खबर बैडमिंटन जगत से है। इस साल अर्जुन पुरस्कार के लिये चुने गए 20 वर्षीय भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साइराज रांकिरेड्डी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
वॉट्सऐप चैट ने खोली रिया चक्रवर्ती की पोल, जानिए सुशांत की गर्लफ्रेंड के इन दावों का सच!
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती से मुंबई पुलिस, ईडी ने पूछताछ की है। अब पहली बार रिया चक्रवर्ती ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए हैं। टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में रिया के दावों पर कई सवाल उठ रहे हैं। रिया की वॉट्सऐप चैट उनके दावों की पोल खोल रही है। रिया चक्रवर्ती ने कहा है कि- 'मुझे इस बात से दिक्कत थी कि सुशांत सिंह राजपूत खर्च कर रहे थे। वह एक राजा की तरह जिंदगी जी रहा था।' रिया चक्रवर्ती ने इंटरव्यू में कहा है कि- 'मैं सुशांत सिंह राजपूत के पैसों के कारण उसके साथ नहीं थीं। पढ़ें पूरी खबर