लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 27 नवंबर:किसानों को मिली दिल्ली में प्रदर्शन की अनुमति, दूसरे तिमाही में 7.5% गिरी GDP

Updated Nov 27, 2020 | 19:04 IST

Hindi Samachar, News, 27 नवंबर 2020 : तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पंजाब के किसान संगठनों को दिल्ली में दाखिल होने और बुराड़ी मैदान में प्रदर्शन करने की मंजूरी मिल गई है। पढ़ें दिनभर की खबरें:

Loading ...
27 नवंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली: केंद्र के नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को दिल्ली में दाखिल होने और शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अनुमति दे दी गई है। सिंघू बॉर्डर पर किसानों और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच काफी संघर्ष हुआ। वहीं देश की अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 7.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पहला वनडे खेला गया। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 66 रन से अपने नाम कर लिया। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 27 नवंबर) के प्रमुख समाचार :

किसानों से चर्चा को तैयार सरकार, दिल्ली पहुंच रहे किसानों की मदद को आगे आई AAP सरकार

सरकार ने अंतत: कृषि कानूनों के विरोध दिल्ली कूच कर रहे किसानों को राजधानी में प्रवेश करने की इजाजत दे दी है। किसान अब बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन कर सकेंगे। इससे पहले किसानों पर आंसू गैस के गोले और वाटर कैनन का इस्तेमाल करने के बावजूद भी किसान दिल्ली आने पर अड़े हुए थे। पढ़ें पूरी खबर

दूसरी तिमाही में 7.5 प्रतिशत गिरी अर्थव्यवस्था, पहली तिमाही में 23.9 प्रतिशत की बड़ी गिरावट थी

कोरोना संकट के बीच देश की अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में 7.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून में अर्थव्यवस्था में 23.9 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई थी। पढ़ें पूरी खबर

फिंच-स्मिथ के शतक भारत को पड़े भारी, ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन से जीता पहला वनडे

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीडी) में खेला गया। ये मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 66 रनों से जीत लिया। पढ़ें पूरी खबर

कंगना रनौत के दफ्तर पर बुलडोजर चलाने को लेकर BMC को HC की फटकार, बंगले में हुए नुकसान का देना होगा मुआवजा

इस साल 09 सितंबर महीने में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए कंगना रनौत के ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया था, जिसपर बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। कंगना के दफ्तर पर बुलडोजर चलाने को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी को फटकार लगाई है। पढ़ें पूरी खबर

तेजस्वी पर बुरी तरह भड़के नीतीश कुमार, बोले- भाई समान दोस्त का बेटा है, इसलिए सुनते हैं

बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच काफी तीखी बहस हुई। तेजस्वी के आरोपों पर नीतीश कुमार भड़के और बेहद आक्रमक अंदाज में उनको जवाब दिया। पढ़ें पूरी खबर

कल 3 शहरों का दौरा करेंगे PM नरेंद्र मोदी, वैक्सीन की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 3 शहरों अहमदाबाद, पुणे और हैदराबाद जाएंगे और यहां उन इंस्टीट्यूट का दौरा करेंगे जहां कोरोना वैक्सीन पर काम किया जा रहा है। पीएम मोदी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, LoC पर दो भारतीय जवान हुए शहीद

सीमा पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के समीप पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन में दो जवान शहीद हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।